मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल
Madhya Pradesh ke Pramukh Paryatan Sthal Gk Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल Gk MCQ Question in Hindi
सांची स्तूप के शिलालेख किस लिपि में है
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल सांची का स्तूप के शिलालेख ब्राह्मी लिपि में है
राजवाड़ा महल कहां स्थित है
रजवाड़ा महल इंदौर पर्यटन के प्रमुख आकर्षणों में से एक है
भोपाल नगर की स्थापना किसने की थी
भोपाल नगर की स्थापना राजा भोज ने की थी
पर्यटन स्थल पचमढ़ी किस जिले में स्थित है
पर्यटन स्थल पचमढ़ी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है
भारत में सबसे बड़ा किला है
भारत में सबसे बड़ा किला ग्वालियर का किला है
मध्यप्रदेश में मदन महल कहां स्थित है
मदन महल जबलपुर नगर में एक विशाल पहाड़ी पर स्थित है गोंड राजा मदन शाह ने इस महल का निर्माण करवाया था
उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था
महाकाल की नगरी में राजा विक्रमादित्य एक विद्वान और प्रतापी शासक थे उन्होंने अपनी राजधानी अवंती को बनाया
भरहुत स्तूप की खोज किसने की थी
मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित भरहुत स्तूप का निर्माण मौर्य सम्राट अशोक ने कराया था इस स्तूप का पता सर्वप्रथम 1873 ईस्वी में कनिंघम द्वारा लाया गया था
भर्तृहरि की गुफाएं मध्य प्रदेश में कहां स्थित है
भर्तृहरि की गुफाएं मध्य प्रदेश में उज्जैन में स्थित है
तानसेन का मकबरा कहां स्थित है
संगीत सम्राट तानसेन का वास्तविक नाम राम तनु पांडे था वे अकबर के नवरत्नों में से एक थे ग्वालियर में तानसेन का मकबरा बना हुआ है जो मुगल स्थापत्य कला का एक सुंदर उदाहरण है
भीमबेटका गुफाएं किस लिए प्रसिद्ध है
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर रायसेन जिले के निकट भीमबेटका की विश्व प्रसिद्ध गुफाएं स्थित है यह स्थल शैल चित्रों के लिए प्रसिद्ध है
मध्यप्रदेश के बरेला में किसकी समाधि है
गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की समाधि जबलपुर से 17 किलोमीटर दूर ग्राम बरेला में बनाई गई है
भीमबेटका की गुफाएं किस जिले में स्थित है
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भीमबेटका की गुफाएं स्थित है इन गुफाओं का संबंध पाषाण कालीन संस्कृति से है
विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक गुफा समूह कहां है
विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक गुफा समूह भीमबेटका है
लाल बाग पैलेस कहां स्थित है
खान नदी के तट पर स्थित लालबाग पैलेस का निर्माण तुकोजीराव होलकर द्वितीय ने करवाया था
गुजरी महल किसने बनवाया था
ग्वालियर के प्रख्यात राजा मानसी तोमर ने गुजरी महल का निर्माण करवाया था
रानी लक्ष्मी बाई की समाधि कहां स्थित है
रानी लक्ष्मी बाई की समाधि ग्वालियर मध्य प्रदेश में स्थित है
मध्य प्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है
मध्य प्रदेश के शिवपुरी को प्रदेश की पहली पर्यटक नगरी होने का गौरव प्राप्त है शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्यान है
जय विलास महल कहां स्थित है
ग्वालियर नगर में महाराजा जीवाजी राव सिंधिया का निवास "जय विलास" राज महल कहलाता है
सांची किस जिले में स्थित है
सांची रायसेन जिले में स्थित है यह बौद्ध स्मारक है
मध्य प्रदेश के किस जिले में मुमताज महल का देहांत हुआ
बुरहानपुर प्रदेश का एक प्रमुख शहर है जो ताप्ती नदी के किनारे बसा है
उदयगिरि की गुफाएं कहां स्थित है
उदयगिरि की गुफाएं विदिशा मध्य प्रदेश में स्थित है
मध्यप्रदेश के किस पर्यटक स्थल की खोज जेम्स फोरसिथ ने की थी
मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन और पर्यटकों का आकर्षण केंद्र पचमढ़ी की खोज 1858 में जेम्स फोरसिथ ने की थी
चित्रकूट किस जिले में स्थित है
चित्रकूट मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित एक प्राचीन तीर्थ स्थल है जो मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित है चित्रकूट धाम मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है
मध्यप्रदेश में पातालपानी किस जिले में है
मध्यप्रदेश में पातालपानी इंदौर जिले में स्थित है
कौनसा विश्व धरोहर स्थल में सम्मिलित नहीं किया गया है
खजुराहो का मंदिर को 1986 में तथा सांची के स्तूप को 1989 में और भीमबेटका की गुफाओं को 2003 में विश्व धरोहर स्थल की सूची में सम्मिलित किया गया है
मध्यप्रदेश में पांडव गुफाएं कहां पर स्थित है
मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में स्थित पांडव गुफाओं के बारे में धारणा है कि 1 वर्ष के अज्ञातवास के समय पांडवों ने अपना कुछ समय यही बिताया था उन्हीं के नाम पर इन्हें पांडव गुफाएं कहा जाता है
किसे लोकप्रिय "सतपुड़ा की रानी" के रूप में जाना जाता है
सतपुड़ा पर्वत श्रंखला के अंतर्गत आने वाली पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी के नाम से भी जाना जाता है यह प्रदेश का हिल स्टेशन के साथ मुख्य पर्यटक स्थल भी है प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वत चोटी धूपगढ़ भी यहीं स्थित है
गुजरी महल कहां स्थित है
गुजरी महल ग्वालियर मध्य प्रदेश में स्थित है
किस जिले में रॉक कट गुफाएं स्थित है
सिंगरौली जिले में रॉक कट गुफाएं स्थित है
मध्यप्रदेश में दिल्ली दरवाजा कहां स्थित है
मध्य प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल मांडू में दिल्ली दरवाजा स्थित है यह मांडू का मुख्य दरवाजा है माना जाता है कि मुगल शासक अकबर ने इसी दरवाजे से मांडू में प्रवेश किया था
हिंडोला महल कहां है
हिंडोला महल मध्य प्रदेश के धार जिले में मांडू में स्थित है यह स्थल रानी रूपमती तथा बाज बहादुर की कथाओं के लिए प्रसिद्ध है इसके अलावा जहांगीर महल तथा जहाज महल भी यहीं स्थित है
मध्य प्रदेश के किस जिले में असीरगढ़ का किला उपस्थित है
असीरगढ़ का किला पूर्व में खंडवा जिले में आता था लेकिन बुरहानपुर अलग जिला बनने से अब यह किला बुरहानपुर में आ गया है असीरगढ़ का किला अकबर की विजय अभियान का अंतिम विजय अभियान था
खजुराहो का मंदिर कहां स्थित है
खजुराहो का मंदिर छतरपुर मध्य प्रदेश में स्थित है
भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां स्थित है
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सांची का स्तूप भारत का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप है
मध्यप्रदेश के किस किले को भारत का जिब्राल्टर कहा जाता है
मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर स्थित किले को भारत का जिब्राल्टर तथा किलो का रत्न कहा जाता है जिब्राल्टर के नाम प्रसिद्ध ग्वालियर के किले का निर्माण राजा सूरज सेन ने करवाया था
किलो का रत्न किसे कहा जाता है
किलो का रत्न ग्वालियर दुर्ग को कहा जाता है
मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन कहां स्थित है
सतपुड़ा की रानी से मशहूर मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल तथा प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है इसकी सर्वाधिक ऊंची चोटी धूपगढ़ है जिसकी ऊंचाई 1352 मीटर है
होशंगशाह का मकबरा कहां स्थित है
मध्यप्रदेश के मांडू में मुस्लिम शासक होशंग शाह का मकबरा स्थित है यह मकबरा संगमरमर से बनी भारत की पहली इमारत होने के कारण प्रसिद्ध है
सुंदर महल एक पर्यटन स्थल है जो कहां स्थित है
सुंदर महल ओरछा में स्थित है जो पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है
शंकराचार्य की गुफाएं कहां स्थित है
शंकराचार्य की गुफाएं ओंकारेश्वर खंडवा में नर्मदा नदी के किनारे स्थित है
सांची का स्तूप की नींव किसने रखी थी
सांची का स्तूप की नींव सम्राट अशोक ने रखी थी
रानी अवंती बाई का संबंध कहां से है
रानी अवंती बाई का संबंध रामगढ़ मंडला से है
चित्रकूट किस नदी के किनारे स्थित है
चित्रकूट मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है
भीम बेटिका की पूर्व ऐतिहासिक गुफाओं की खोज किसने की थी
वर्ष 2003 में भीमबेटका की गुफा को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया है
कालियादेह महल कहां स्थित है
कालियादेह महल उज्जैन मध्य प्रदेश में स्थित है
भेड़ाघाट कहां स्थित है
भेड़ाघाट मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित एक पर्यटक स्थल है नर्मदा नदी के किनारे स्थित भेड़ाघाट अपनी खूबसूरत धुआंधार जलप्रपात के लिए प्रसिद्ध है
मध्य प्रदेश एक समग्र अध्ययन
मध्य प्रदेश का इतिहास प्रश्न – MP History – MP ka itihas Gk MCQ Question in Hindi
MP GK – मध्य प्रदेश का संपूर्ण सामान्य ज्ञान Gk MCQ Question in Hindi
मध्यप्रदेश की राजव्यवस्था महत्वपूर्ण प्रश्न – MP Polity Gk MCQ Question in Hindi
मध्य प्रदेश में परिवहन तथा संचार महत्वपूर्ण प्रश्न Gk MCQ Question in Hindi
मध्य प्रदेश के प्रमुख खनिज संसाधन Gk MCQ Question in Hindi
मध्यप्रदेश में कृषि महत्वपूर्ण प्रश्न Gk MCQ Question in Hindi
मध्यप्रदेश की मिट्टियां महत्वपूर्ण प्रश्न Gk MCQ Question in Hindi
मध्यप्रदेश में वन संसाधन महत्वपूर्ण प्रश्न Gk MCQ Question in Hindi
मध्य प्रदेश की जलवायु महत्वपूर्ण प्रश्न Gk MCQ Question in Hindi