सोल्डरिंग एवं दिष्ट धारा सिद्धांत इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न
Soldering and DC Theory Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
सोल्डरिंग एवं दिष्ट धारा सिद्धांत इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Soldering and DC Theory MCQ Question in Hindi
दो समान या भिन्न धातुओं के तारों, टुकड़ों आदि को ऊष्मा प्रक्रिया द्वारा तीसरी धातु की सहायता से जोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है
सोल्डरिंग में प्रयोग होने वाली तीसरी धातु का नाम क्या है
फिलर धातु सीसा तथा टिन से बनी मिश्र धातु होती है, फिलर धातु का गलनांक जोड़ी जाने वाली धातु के गलनांक से सदैव कम होता है
विद्युत तारों के जोड़ को स्थायित्व प्रदान करने के लिए तथा विद्युत धारा का प्रवाह 100% संभव बनाने के लिए क्या किया जाता है
कठोर सोल्डर का गलनांक कितना होता है
नर्म सोल्डर का गलनांक कितना होता है
नरम सोल्डर का गलनांक सारणी :-

सोल्डरिंग क्रिया में फ्लक्स का मुख्य कार्य है
जिंक क्लोराइड, अमोनियम क्लोराइड एवं बेरोजा [रेजिन] फ्लक्स किस धातु को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है
ALCA-P, स्टीयरिन, बेरोजा [रेजिन] तथा EYRE No.7 फ्लक्स किस धातु को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है
सोना, चांदी के वस्तुओं को जोड़ने के लिए किस फ्लक्स का उपयोग किया जाता है
सुहागा [Borex]
सोल्डरिंग आयरन का बिट किस धातु का होना चाहिए
ओम के नियम में वोल्टेज V किसके अनुक्रमानुपाती होता है
V∝I
ओम का नियम निम्न मे से किस पर लागु नही होता-
ओम का नियम अर्धचालक पर लागू नहीं होता है
ओम के नियम में नियतांक क्या है
R नियतांक है
किसी चालक में प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है
किसी चालक का प्रतिरोध किसके अनुक्रमानुपाती होता है
किसी चालक का प्रतिरोध उसकी लंबाई के अनुक्रमानुपाती होता है , R ∝ L
किसी चालक का प्रतिरोध किसके व्युत्क्रमानुपाती होता है
किसी चालक का प्रतिरोध उसके कटाक्ष क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है, R ∝ 1/a
प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक क्या है
Resistivity or Specific Resistance का मात्रक ओम सेंटीमीटर तथा MKS प्रणाली में इसका मात्रक ओम मीटर होता है
प्रतिरोध ताप गुणांक [Temperature Coefficient] का मात्रक क्या है
किसी चालक पदार्थ के प्रतिरोध मान में 1°C तापमान परिवर्तन के लिए होने वाली वृद्धि/कमी उस पदार्थ का क्या कहलाती है
प्रतिरोध के तापमान में प्रति ओम प्रति डिग्री सेंटीग्रेड वृद्धि को______ कहते हैं
चालकों में तापमान गुणांक होता है
धनात्मक तापमान गुणांक मतलब तापमान बढ़ाने से रजिस्टेंस भी बढ़ेगा, चालक का तापमान बढ़ाने से चालक का रजिस्टेंस बढ़ेगा और तापमान घटाने से चालक का रजिस्टेंस घटेगा
अर्धचालक तथा अचालकों में तापमान गुणांक होता है
ऋणात्मक तापमान गुणांक मतलब तापमान बढ़ाने से रजिस्टेंस घटेगा, अर्धचालक तथा अचालकों पदार्थ में तापमान बढ़ाने से रजिस्टेंस घटेगा और तापमान घटाने से रजिस्टेंस बढ़ेगा
निम्नलिखित कारकों में से कौन कंडक्टर के प्रतिरोध को बदल नहीं सकता है
चालकता किसके व्युत्क्रमानुपाती होता है
चालकता प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती होता है, G ∝ 1/R
विशिष्ट प्रतिरोध का विपरीत प्रभाव क्या कहलाता है
विशिष्ट प्रतिरोध का विपरीत प्रभाव विशिष्ट चालकता [Specific Conductance] कहलाता है
विशिष्ट चालकता [Specific Conductance] का मात्रक क्या है
शक्ति [Power] का मात्रक क्या है
1 वाट बराबर होता है
1 Watt = 1 Joule/Sec या 1 वाट = 1 जूल प्रति सेकंड होता है
शक्ति का अन्य मात्रक क्या है
1 एचपी में कितने वाट होते हैं
1 HP = 746 Watt या जूल/सेकंड
एक B.O.T. यूनिट बराबर होता है
1 B.O.T. Unit = 1kWh
जूल के नियम में उष्मा ज्ञात करने का सूत्र क्या है
1 किलो कैलोरी बराबर होता है
1 किलो कैलोरी = 4180 जूल होता है तथा 1 कैलोरी = 4.18 जूल होता है
विद्युत ऊर्जा की खपत निम्न सूत्र से ज्ञात की जाती है
Unit = कुल घंटे × कुल वाट/1000
किरचॉफ का प्रथम नियम को पहचानिए
किरचॉफ का प्रथम नियम - KCL, किरचॉफ का करंट नियम Kirchhoff's Current Law (KCL)
किरचॉफ का द्वितीय नियम को पहचानिए
किरचॉफ का द्वितीय नियम - KVL, किरचॉफ का वोल्टेज नियम
किसी बंद डीसी परिपथ में चालकों के संगम पर विद्युत धारा ओं का बीजगणित योग 0 होता है यह किसका नियम है
∑I=0
किसी बंद डी सी परिपथ में आरोपित विद्युत वाहक बल का बीजगणित योग परिपथ के घटकों के वोल्टेज ड्रॉप के बीजगणितीय योग के तुल्य होता है यह किस का नियम है
∑E = ∑ I.R
अज्ञात मान वाले प्रतिरोधक का मान ज्ञात करने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है
P/Q = R/S
वैद्युत सर्किट में कौन सी युक्ति विद्युत धारा प्रवाह के मान को नियंत्रित करता है
प्रतिरोधक [Resistor]
कहिया [सोल्डरिंग आयरन] में प्रयुक्त तत्व का तापमान______ से अधिक होता है
एक रियोस्टेट निम्नलिखित में से किस का एक उदाहरण है
Rheostat भी एक प्रकार का Veriable Resistor है
Wire Wound Resistors किस मिश्र धातु से बनाया जाता है
ओम के नियम में आनुपातिकता का स्थिरांक क्या है
ओम के नियम के अनुसार, शक्ति के लिए व्यंजक क्या है
ओम के नियम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूत्र :-

प्रतिरोधक का संयोजन सीरीज तथा समांतर क्रम में :-

प्रतिरोध का कलर कोड चार्ट - ट्रिक→BB ROY Great Britain Very Good Wife तथा टोलरेंस ज्ञात करने का ट्रिक - सिगोपीनाला Brown → Brown, लाल, नारंगी, पीला, गोल्डन, सिल्वर, No कलर

यदि एक 200 वोल्ट बैटरी के साथ श्रेणी क्रम में 2 किलो ओम के दो प्रतिरोध जुड़े हुए हैं, तो परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाली धारा का मान क्या होगा
श्रेणी क्रम में प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र - Rt = R1+R2 → 2+2 = 4 किलो ओम → I = V/R → 200/4000 = 50/1000 = 50mA
एक प्रतिरोधक में गोल्डन बैंड के टोलरेंस के प्रतिशत का मान है
कथन "एक नेटवर्क के एक नोड पर मिलने वाली विद्युत धारा का बीजगणितीय योग शून्य हैं" वर्णन करता है
एक तार जिसका प्रतिरोध R है, उसकी लंबाई व अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल दोगुनी करने पर उसका नया प्रतिरोध क्या होगा
लंबाई तथा अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल दोनों बढ़ाने से उसके प्रतिरोध पर कोई प्रभाव नहीं होगा
तीन लाल रंग से चिन्हित प्रतिरोधक का मान होता है
इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिया गया है
Solution :-

एक-एक ओम वाले 10 प्रतिरोध एक श्रंखला में जुड़े हैं, और फिर 10 वोल्ट डीसी सप्लाई से जोड़े गए हैं यदि एक प्रतिरोध खुल जाता है तो परिपथ में धारा होगी
चालकों के जोड़ों पर सोल्डरिंग करने का मुख्य उद्देश्य, उच्च______ प्राप्त करना होता है
ओम का नियम किस विद्युत धारा पर लागू होता है
कार्बन का ताप गुणांक होता है
50-50 ओम के दो प्रतिरोध श्रेणी में जुड़े हैं समानांतर में जोड़ने पर कुल प्रतिरोध होगा
दो प्रतिरोध को समानांतर क्रम में जोड़ने पर उनका मान प्रतिरोध के मान से आधा हो जाएगा
किरचॉफ के नियम अनुसार परिपथ संगम पर धारा होती है
प्रतिरोध नापने वाला यंत्र है
निम्न में से एक एचपी किसके बराबर है
1 किलो वाट घंटा में कितनी ब्रिटिश एचपी होती है
100 वाट 250 वोल्ट लैंप का प्रतिरोध कितना होगा
150 वाट 100 वोल्ट के 2 लैंप समानांतर में जुड़े हो तो कुल शक्ति होगी
हरा नीला पीला चांदनी अंकित प्रतिरोधक का मान होगा
कार्य करने की क्षमता कहलाती है
ऊष्मा का मात्रक है
कार्य करने की दर कहलाती है
निम्न में से किस कारक को कम करके प्रतिरोध को बढ़ाया जा सकता है
1.1 KΩ ± 10% मान वाले प्रतिरोधक का मान होगा
नियत मान वायरवाउंड प्रतिरोध बनाए जाते हैं
एक 10 ओम का प्रतिरोध यदि 5 ओम के प्रतिरोध के समानांतर में जुड़ा है तो कुल प्रतिरोध होगा
निम्न में से ताप गुणांक का प्रतीक है
एक जूल बराबर है
नियत मान वायर वाउंड प्रतिरोधक अधिकतम कितने वाट तक बनाए जाते हैं
रंग संकेत तालिका के अनुसार बैगनी रंग का दूसरी पट्टी का मान होता है
2 ओम प्रतिरोध वाले तार की लंबाई बढ़ा कर दोगुनी व कटाक्ष क्षेत्रफल घटाकर आधा कर दे तो नया प्रतिरोध होगा
निम्न में से किरचॉफ के नियम के अनुसार कौन सा कथन सत्य है
किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है
प्रतिरोध की रंग निर्धारण सारणी के अनुसार पीले रंग का चौथी पट्टी की टोलरेंस मान क्या है
1 किलो वाट घंटे में कितने जूल होते हैं
किसी चालक मे उत्पन्न ऊष्मा किस कारक पर निर्भर करती है
कार्बन प्रतिरोधको के संयोजक बिन्दु किस धातु से निर्मित होते है
निम्न मे से किस धातु के प्रतिरोधक बनाये जाते है
दिये गये पदार्थो मे से कौन सा एक ऋणात्मक ताप गुणाक के अर्न्तगत आता है
दिये गये पदार्थो मे से किस पदार्थ का प्रतिरोध तापमान बढने से कम होता है
श्रेणी मे जुडे 2 ओम के दो प्रतिरोधको के समान्तर मे यदि 4 ओम का एक और प्रतिरोधक जोड दे तो कुल प्रतिरोध होगा
समान्तर मे जुडे समान मान के प्रतिरोधको मे कुल प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है
6 व 9 ओम के दो प्रतिरोधको को श्रेणी मे जोेडने पर कुल प्रतिरोध होगा
4 ओम व 7 ओम के प्रतिरोधको को समान्तर मे जोडने पर तुल्य प्रतिरोध होगा
यदि समान्तर मे जुडे प्रतिरोधको मे एक और प्रतिरोध समान्तर मे जोड दे तो धारा पर क्या प्रभाव पडेगा
यदि श्रेणी मे जुडे प्रतिरोधको मे एक और प्रतिरोध श्रेणी मे जोड दे तो धारा पर क्या प्रभाव पडेगा
एक समान्तर परिपथ मे चार प्रतिरोधको मे से एक प्रतिरोधक ओपन हो जाये तो परिपथ की धारा -
एक प्रतिरोध ओपन हो जाने से वोल्टेज का मान बढ़ जाएगी फल स्वरूप धारा का मान घटेगी
एक परिपथ मे असमान मान के दो प्रतिरोधक समान्तर मे जुडे हो तो -
यदि दो प्रतिरोधक 𝑅1व 𝑅2 श्रेणी मे जोडने पर 4.5 व समान्तर मे जोडने पर 1 ओम प्रतिरोध देते हो तो उनका मान होगा
शुद्ध धातुओं का प्रतिरोध तापमान बढने से -
चालकों का तापमान बढ़ने से प्रतिरोध बढ़ता है, चालकों का धनात्मक ताप गुणांक होता है
निम्न मे से प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध का प्रतीक है
कार्बन का तापमान बढने पर प्रतिरोध -
4 ओम प्रतिरोध वाले एक उपकरण मे से बहने वाली धारा का मान 1.5 एम्पीयर हो तो उसके द्वारा ली गई शक्ति होगी
यदि 10-10 ओम के दो प्रतिरोधक समान्तर मे जोड दिये जाये तो कुल प्रतिरोध होगा
दोसा मान मान के प्रतिरोध को समांतर क्रम में जोड़ने पर एक प्रतिरोध के मान का आधा हो जाता है
20 ओम प्रतिरोध के तार की लम्बाई बढा कर चार गुणी व कटाक्ष क्षेत्रफल आधा करने पर उसका नया प्रतिरोध होगा
किसी चालक का प्रतिरोध उसकी लम्बाई के होता है
चालक की लंबाई बढ़ाने पर चालक का प्रतिरोध बढ़ता है
10 ओम प्रतिरोध को 100 वोल्ट की सप्लाई से जोडा जाए तो शक्ति खपत होगी
प्रतिक σ व मात्रक साइमन प्रति सेमी का सम्बंध है
निम्न मे से कौनसा सूत्र से विशिष्ट प्रतिरोध ज्ञात किया जाता है
एक 5 ओम प्रतिरोध वाली तार को खीच कर दुगना लम्बा कर दिया जाये तो नया प्रतिरोध होगा
किसी तार की लम्बाई दुगनी व कटाक्ष क्षेत्रफल दुगना करने पर उसका प्रतिरोध -
एक चालक की लम्बाई बढा कर दुगनी व कटाक्ष क्षेत्रफल घटा कर आधा कर दिया जाए तो उसका प्रतिरोध होगा
एक 30 ओम प्रतिरोध वाले चालक की लम्बाई बढा कर तीगुनी व कटाक्ष क्षेत्रफल बढा कर दुगना कर दे तो प्रतिरोध होगा
चालकता का प्रतीक है
एक प्रतिरोध 3 किलो ओम का है जो 0.3 मिली एम्पीयर की धारा लेता है इसकी चालकता होगी
किसी पदार्थ की चालकता उसकी लम्बाई बढने पर -
चालकता यदि 8 साइमन हो तो प्रतिरोध होगा
निम्न मे से कार्य की ईकाइ है
किरचॉफ के नियम में चालको की संधि पर आने वाली व संधि से दूर जाने वाली धाराओ का बीजगणितीय योग होता है
वायर वाउण्ड प्रतिरोध बनाने के लिए उपयुक्त धातु है
डीसी मशीन एवं लघु ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – DC Machine Winding MCQ Question in Hindi
एसी मशीन वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – AC Machine Winding MCQ Question in Hindi
विद्युत शक्ति ट्रांसमिशन इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Transmission System MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक वायरिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Wiring MCQ Question in Hindi
ट्रांजिस्टर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Transistor MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक सहायक सामग्री इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Accessories MCQ Question in Hindi
चालक, अचालक, अर्धचालक एवं वैद्युतिक केबल इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Conductor, Insulator, Semiconductor and Electric Cables MCQ Question in Hindi
विद्युत मापक यंत्र इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Vidyut Mapak Yantra MCQ Question in Hindi
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Electronics MCQ Question in Hindi
एम्पलीफायर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न [ प्रवर्धक ] – Amplifier MCQ Question in Hindi