विद्युत शक्ति ट्रांसमिशन इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न
Power Transmission System Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
विद्युत शक्ति ट्रांसमिशन इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न - Power Transmission System MCQ Question in Hindi
किन्हीं दो फेजों के बीच विद्यमान वोल्टता ____ कहलाती है
एक फेज एवं न्यूट्रल के बीच विद्यमान वोल्टता ____ कहलाती है।
11KV अंडर ग्राउंड लाइन के लिए कितने मीटर का गड्ढा खोदा जाता है
लकड़ी पोल के दो खंभों के बीच रखी जाने वाली दूरी कितनी होती है
ट्यूबलर पोल के दो खंभों के बीच रखी जाने वाली दूरी कितनी होती है
RCC पोल के दो खंभों के बीच रखी जाने वाली दूरी कितनी होती है
स्टील i-section पोल के दो खंभों के बीच रखी जाने वाली दूरी कितनी होती है
टावर पोल के दो खंभों के बीच रखी जाने वाली दूरी कितनी होती है
शिरोपरि लाइन में तारों को क्रॉस-आर्म से पृथक्कृत (isolated) रखने के लिए चीनी मिट्टी के बने पॉलिशयुक्त (glazed) इन्सुलेटर्स प्रयोग किए जाते हैं ____ कहलाते हैं
लाइन इंसुलेटर का उद्देश्य होता है
किस इंसुलेटर का प्रयोग सीधी लाइन [Straight तार] में किया जाता है
और इनका प्रयोग सीधी लाइन में किया जाता है। डबल शेड वाले इन्सुलेटर्स 650 V तक की लाइन में तथा ट्रिपल शेड वाले इन्सुलेटर्स 650 V से अधिक वोल्टेज वाली लाइन में प्रयोग किए जाते हैं।
लाइन के अंतिम खंबे अथवा लाइन के मोड़ पर किस इंसुलेटर का प्रयोग किया जाता है
उच्च एवं अति उच्च वोल्टेज लाइन में किस इंसुलेटर का प्रयोग किया जाता है
स्टे तार में किस इंसुलेटर का प्रयोग किया जाता है
किस इंसुलेटर को केवल क्षैतिज [Horizontal] स्थिति में प्रयोग किया जाता है
किस इंसुलेटर को केवल ऊर्ध्वाधर [Verticle] स्थिति में प्रयोग किया जाता है
किस इंसुलेटर को डिस्क इंसुलेटर तथा लिंक इंसुलेटर के नाम से भी जाना जाता है
सस्पेंशन इंसुलेटर का प्रयोग किया जाता है
पिन इंसुलेटर का प्रयोग किया जाता है
जहां रास्ता मुड़ा हो वह कौन सा इंसुलेटर प्रयोग किया जाना चाहिए
लाइन इंसुलेटर किस धातु से बनाए जाते हैं
कौन से तार में एलुमिनियम तारों के साथ-साथ एक स्टील का तार लगाने से तार की मजबूती 10 गुना बढ़ जाती है
ACSR तार का पूरा नाम क्या है
ACSR तार का प्रयोग कहां किया जाता है
सड़क पार करती हुई शिरोपरि सर्विस लाइन निम्न तथा मध्यम वोल्टेज (650 V तक) के लिए न्यूनतम ऊंचाई कितनी होनी चाहिए
सड़क पार करती हुई उच्च वोल्टेज (11KV तक) के लिए न्यूनतम ऊंचाई कितनी होनी चाहिए
सड़क के साथ साथ स्थापित शिरोपरि सर्विस लाइन निम्न तथा मध्यम वोल्टेज (650 V तक) के लिए न्यूनतम ऊंचाई कितनी होनी चाहिए
निम्न तथा मध्यम वोल्टेज वाली सिरोपरि लाइन की किसी भवन की छत से सबसे निचले चालक की न्यूनतम ऊंचाई कितनी होनी चाहिए
निम्न तथा मध्यम वोल्टेज वाली सिरोपरि लाइन की किसी भवन से क्षैतिज दूरी कितनी होनी चाहिए
उच्च तथा अति उच्च वोल्टेज वाली सिरोपरि लाइन की किसी भवन की छत से लाइन की न्यूनतम उर्ध्वाधर (Verticle) ऊंचाई कितनी होनी चाहिए
विद्युत वितरण लाइन में दो खंभों के बीच की अधिकतम दूरी कितनी होनी चाहिए
ए.सी. की वह विशेषता, जिसके कारण वह किसी चालक की सतह और उसके निकटवर्ती क्षेत्र में से ही प्रवाहित होने का प्रयास करती है, ____ कहलाती है।
सतह प्रभाव
चालक का व्यास बढ़ाने पर किस प्रभाव का मान भी बढ़ता जाता है
किस प्रभाव का मान, शून्य फ्रीक्वेंसी अर्थात डीसी पर शून्य होता है
मोटे चालकों की अपेक्षा कई तारों को ऐंठ कर बनाए गए चालको में ____ प्रभाव का मान कम होता है
सतह प्रभाव को पूर्णतः समाप्त नहीं किया जा सकता। हाँ, पतले चालक तथा ऐंठे हुए तारों से निर्मित चालक को प्रयोग करके, इस प्रभाव को कम अवश्य किया जा सकता है।
Skin Effect निर्भर करता है
उच्च वोल्टेज वाली ए.सी. विद्युत पारेषण लाइनों में चालक तारों के चारों ओर बैंगनी रंग का धुँधला प्रकाश देखा जाता है जो ____ कहलाता है।
, (i) चालक तार की पूरी लम्बाई में बैंगनी रंग की धुंधली सी चमक पैदा हो जाता है। (ii) चालक तारों तथा खम्बों/ टॉवर्स के निकट 'हिसिंग' ध्वनि सुनाई देती है। (iii) रेडियो - संग्रहण (radio reception) में व्यवधान (interference) पैदा होता है। (iv) ओजोन गैस पैदा होती है। (v) विद्युत शक्ति का अनावश्यक अपव्यय होता है।
यदि चालकों के बीच विद्यमान विभांतर के मान को और अधिक बढ़ाते जाए तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब वायु का इंसुलेशन समाप्त हो जाता है विभांतर का यह मान, ____ कहलाता है
कोरोना प्रभाव कैसे कम किया जा सकता है
अधिक व्यास वाले चालकों के प्रयोग से तथा चालकों को पर्याप्त दूरी पर स्थापित करने से कोरोना प्रभाव को बहुत कम किया जा सकता है
220 KV की विद्युत पारेषण लाइन में प्रयुक्त तड़ित चालक है
किसी भवन की छत से 33 किलो वोल्ट पारेषण लाइन की न्यूनतम ऊँचाई होनी चाहिए
सस्पेंशन टाइप इंसुलेटर में एक डिस्क का वोल्टेज सहनशीलता मान कितना होता है
कोरोना प्रभाव अधिकतर किस वोल्टेज में देखा जाता है
डीसी मशीन एवं लघु ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – DC Machine Winding MCQ Question in Hindi
एसी मशीन वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – AC Machine Winding MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक वायरिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Wiring MCQ Question in Hindi
ट्रांजिस्टर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Transistor MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक सहायक सामग्री इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Accessories MCQ Question in Hindi
चालक, अचालक, अर्धचालक एवं वैद्युतिक केबल इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Conductor, Insulator, Semiconductor and Electric Cables MCQ Question in Hindi
सोल्डरिंग एवं दिष्ट धारा सिद्धांत इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Soldering and DC Theory MCQ Question in Hindi
विद्युत मापक यंत्र इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Vidyut Mapak Yantra MCQ Question in Hindi
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Electronics MCQ Question in Hindi
एम्पलीफायर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न [ प्रवर्धक ] – Amplifier MCQ Question in Hindi