FAQ
विद्युत धारा की गति कितनी होती है
विद्युत धारा की स्पीड 3×10^8 मीटर्स प्रति सेकण्ड होती है
विद्युत धारा किसे कहा जाता है ?
इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को ही विद्युत धारा कहा जाता है
सुरक्षा चिन्ह कितने प्रकार के होते हैं ?
सुरक्षा चिन्ह चार प्रकार के होते हैं 1. निषेधात्मक सुरक्षा चिन्ह 2. अनिवार्य सुरक्षा चिन्ह 3. चेतावनी सुरक्षा चिन्ह 4. सूचनात्मक सुरक्षा चिन्ह
फ्यूज क्या है ?
घरों में वायरिंग की सुरक्षा के लिए फ्यूज का प्रयोग किया जाता है यह फ्यूज अधिक विद्युत धारा को सर्किट में प्रवेश नहीं करने देती और घरों की वायरिंग सुरक्षित रहती है
विद्युत स्विच को किस तार में लगाया जाता है?
विद्युत स्विच एक कंट्रोलिंग डिवाइस होती है जो विद्युत सर्किट को कंट्रोल करती है यह हमेशा फेस तार में लगाया जाता है
अग्नि को कितने श्रेणियों में विभाजित किया गया है?
मुख्यतः आपको चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है 1. वर्ग A, 2. वर्ग B, 3. वर्ग C, 4. वर्ग D