चुंबक एवं विद्युत चुंबकत्व से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Magnet and ElectroMagnetism Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
चुंबक एवं विद्युत चुंबकत्व से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - Magnet and ElectroMagnetism MCQ Question in Hindi
किसी चुम्बक के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें उसके प्रभाव को अनुभव किया जा सके, _____ कहलाता है
चुंबकीय क्षेत्र में किसी चुंबकीय बल रेखा के लम्बवत् तल में से गुजरने वाली, चुम्बकीय बल रेखाओं की कुल संख्या क्या कहलाती है
चुंबकीय फ्लक्स का प्रतीक तथा मात्रक क्या है
चुम्बकीय फ्लक्स Magnetic Flux
चुंबकीय फ्लक्स का अन्य मात्रक क्या है
चुंबकीय क्षेत्र में किसी चुम्बकीय बल रेखा के लम्बवत तल के इकाई क्षेत्रफल में से गुजरने वाली, चुंबकीय बल रखाओं की कुल संख्या क्या कहलाती है
चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व Magnetic Flux Density
चुंबकीय फ्लक्स घनत्व का मात्रक बताइए
इसका प्रतीक B है और इसका SI मात्रक वैबर/मी² (wb/m2) , B = Φ / A
चुंबकीय फ्लक्स घनत्व का अन्य मात्रक क्या है
टेसला (tesla)
एक टेस्ला बराबर होता है
जिस चुम्बक का चुम्बकत्व गुण अनेक वर्षों तक बना रहता है _____ कहलाता है
स्थायी चुम्बक Permanent Magnet
स्थायी चुम्बक किस धातु से बनाए जाते हैं
स्थायी चुम्बक Permanent Magnet - ये चुम्बक कार्बन-स्टील (फौलाद), कोबाल्ट-स्टील आदि से बनाए जाते हैं। इस कार्य के लिए चुम्बकीय मिश्र धातुएँ भी प्रयोग की जाती हैं जैसे- एलनिको (alnico) एवं एल्कोनेक्स (alconex), एलनिको में एल्युमीनियम, निकिल, कोबाल्ट एवं लौह होता है और एल्कोनैक्स में एल्युमीनियम, कोबाल्ट, ताँबा एवं लौह होता है
किस चुंबक में उच्च धारणा शक्ति और उच्च निग्राहिता होता है
किस चुंबक में चुम्बकत्व का अस्तित्व तभी तक विद्यमान रहता है जब तक कि इसकी क्वॉयल में से विद्युत धारा प्रवाहित होती रहती है
Temporary Magnet
Temporary Magnet किस धातु से बनाए जाते हैं
अस्थाई चुंबक का प्रयोग कहां किया जाता है
स्थाई चुंबक का प्रयोग कहां किया जाता है
परमानेंट मैग्नेट
किस चुंबक में निम्न धारणा शक्ति और उच्च निग्राहिता होता है
temporary Magnet
दायाँ हस्त नियम [Right Hand Rule] _____ की दिशा ज्ञात करने के लिए प्रयोग किया जाता है
मैक्सवेल का कॉर्कस्क्रू रूल' ______ की दिशा ज्ञात करने के लिए प्रयोग किया जाता है
Solenoid coil की लंबाई, _______ से अधिक होती है
विद्युत चुंबक के पोल ज्ञात करने के लिए किस नियम का प्रयोग किया जाता है
हेलिक्स का नियम तथा सिरे का नियम (End rule) - विद्युत चुंबक के पोल ज्ञात करने के लिए प्रयोग किया जाता है
चुम्बकीय बल रेखाओं का पूर्ण एवं बन्द मार्ग क्या कहलाता है
चुम्बकीय परिपथों में चुम्बकीय-फ्लक्स को गतिमान कौन कराता है
चुंबक वाहक बल Magneto Motive Force
चुंबक वाहक बल [Magneto Motive Force] का मात्रक क्या है
(AT) एम्पियर-टर्न्स या गिल्बर्ट
किसी विद्युत चुंबक की कोर में पैदा होने वाला चुम्बकीय-फ्लक्स-घनत्व किस कारक पर निर्भर करता है
(i) विद्युत धारा का मान, (ii) क्वॉयल के लपेटों की संख्या, (iii) चुम्बकीय कोर के पदार्थ की किस्म, (iv) कोर की लम्बाई, (v) कोर का कटाक्ष क्षेत्रफल।
विद्युत सर्किट के प्रतिरोध के समान ही चुंबकीय सर्किट में चुंबकीय फ्लक्स की गति में पदार्थ द्वारा प्रस्तुत की गई बाधा, उस पदार्थ का ______ कहलाता है
रिलक्टेन्स Reluctance
रिलक्टेन्स Reluctance का SI मात्रक क्या है
एम्पियर-टर्न/वैबर (A-T/Wb)
चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व तथा चुम्बकन बल के अनुपात को क्या कहते हैं
चुम्बकशीलता Permeability
चुम्बकशीलता [Permeability] का मात्रक क्या है
वायु तथा निर्वात के लिए चुंबकशीलता का मान क्या होता है
चुम्बकीय-क्षेत्र-तीव्रता (Magnetic-field-intensity) का मात्रक क्या है
एंपियर टर्न/ मी. (A.T./m)
किसी पदार्थ को, चुंबक बनाने के लिए उस पर आरोपित किए गए चुम्बकन बल (Magnetising force) को हटा लेने पर भी उस पदार्थ में कुछ चुम्बकत्व शेष रह जाता है जिसे कहा जाता है
अवशिष्ट चुंबकत्व Residual Magnetism
किसी पदार्थ का अवशिष्ट चुम्बकत्व को धारण करने का गुण उसकी _____ कहलाती है
धारणा-शक्ति Retentivity - जिस पदार्थ की धारणा शक्ति अधिक होती है। वह स्थाई चुंबक बनाने के लिए उपयुक्त एवं विद्युत चुंबक बनाने के लिए अनुपयक्त होता है
किसी चुम्बकीय पदार्थ की वह अवस्था जिसमें उस पर कार्यरत चुम्बकन बल का मान बढ़ाने पर भी उसके चुम्बकत्व मान में कोई वृद्धि नहीं होती, _____ कहलाती है
चुम्बकीय संतृप्तता Magnetic Saturation
विद्युत सर्किट के विशिष्ट प्रतिरोध की भाँति ही चुंबकीय सर्किट में होता है
विशिष्ट रिलक्टेन्स (specific reluctance) , Reluctivity या Reluctance
किसी पदार्थ का वह गुण, जो उसमें चुंबकीय फ्लक्स स्थापित करने में सहायक होता है, ______ कहलाता है
परमिएन्स Permeance
रिलक्टेन्स का विलोम होता है
परमिएन्स [Permeance] का SI मात्रक क्या है
SI मात्रक वैबर/एम्पियर- टर्न Wb/A-T
किसी पदार्थ के लिए चुंबकन तीव्रता तथा चुम्बकन बल का अनुपात क्या कहलाता है
सस्सैप्टिबिलिटी Susceptibility - चुंबकन तीव्रता (Intensity of magnetisation) तथा चुम्बकन बल का अनुपात
सस्सैप्टिबिलिटी {Susceptibility} का मात्रक क्या है
वैबर/एम्पियर-टर्नमीटर Wb/A-Tm , K = I / H , K = सस्सैप्टिबिलिटी Susceptibility
चुंबकन तीव्रता (Intensity of magnetisation) का मात्रक क्या है
I = वैबर/मीटर² (Wb/m²) , चुंबकीय तीव्रता तथा चुंबकीय फ्लक्स घनत्व का मात्रक एक ही है
चुम्बकन बल का मात्रक क्या है
H = एम्पियर-टर्न/मीटर A-T/m
Wb/m² किसका मात्रक है
जो पदार्थ, किसी शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर चुंबक बन जाते हैं,_____ कहलाते हैं
Ferro-magnetic Materials
Ferro-magnetic Materials को पहचानिए
लोहा, फौलाद,निकेल, कोबाल्ट उपरोक्त सभी
Ferro-magnetic Materials की चुम्बकशीलता का मान कितना होता है
किसी शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र में रखे जाने पर चुंबक तो नहीं बनते, परंतु उनमें से गुजरने वाली चुम्बकीय बल रेखाओं की संख्या में वृद्धि अवश्य कर देते हैं______ कहलाते हैं
Para-magnetic Materials अनुचुंबकीय पदार्थ
Para-magnetic Materials को पहचानिए
Para-magnetic Materials अनुचुंबकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता का मान कितना होता है
जिन पदार्थों को किसी चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर, उनमें किसी प्रकार का चुम्बकत्व पैदा नहीं होता, बल्कि उनमें से गुजरने वाली चुम्बकीय बल रेखाओं की संख्या को घटा देते हैं, ______ कहलाते हैं
डाया-चुम्बकीय पदार्थ Dia-magnetic Materials अचुंबकीय पदार्थ
Dia-magnetic Materials को पहचानिए
Dia-magnetic Materials अचुंबकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता का मान कितना होता है
एंपियर प्रति मीटर किसकी इकाई है
चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति (magnetic field strenght)
Ferro magnetic material लौह चुंबकत्व पदार्थ -
यदि एक दंड चुंबक दो टुकड़ों में टूट जाए तो क्या होगा
इनमें से कौन सा एक विद्युत चुंबक का उपयोग नहीं है
यदि एक सुचालक कंडक्टर 2 सेकेंड में फ्लक्स के 2 वैबर काटता है और इसके 50 चक्कर होते हैं तो कंडक्टर में प्रेरित ईएमएफ होगा
B-H कर्व इनका आलेखन है
B - चुंबकीय फ्लक्स घनत्व , H - चुंबकन बल
निर्वात की आपेक्षिक पारगम्यता [Relative permeability] होती है
L लंबाई के और B फ्लक्स घनत्व वाले चुंबकीय क्षेत्र के समानांतर रखे हुए एक धारा वाहक सुचालक कंडक्टर पर लगने वाला बल होगा
विद्युतशीलता [Permittivity] का मात्रक क्या होता है
farad/meter
वायु की विद्युतशीलता [Permittivity] कितनी होती है
स्थाई चुंबक बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री में _____ धारणा शक्ति [Retentivity] और _____ निग्रहिता [Coercivity] होनी चाहिए
एक कुंडली में जमा ऊर्जा दोगुनी करने के लिए कुंडली की धारा में कितने प्रतिशत वृद्धि की आवश्यकता होगी
किसी प्रेरण कुंडली में धारा परिवर्तन की दर अधिकतम होगी
स्थाई चुंबक के लिए निम्नलिखित में से किस सामग्री को वरीयता दी जाती है
निम्न में से कौन सा पदार्थ चुंबकत्व को स्थाई रूप से नहीं रोकता है
परिनालिका [Solenoid] के कोर का प्रयोग किया जाता है
चुंबकीय बल के पीछे फ्लक्स घनत्व का रहना _____ कहा जाता है
किसी चुंबक की आकर्षण शक्ति अधिकतम ______ पर होती है
एक वेबर बराबर होता है
डीसी मशीन एवं लघु ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – DC Machine Winding MCQ Question in Hindi
एसी मशीन वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – AC Machine Winding MCQ Question in Hindi
विद्युत शक्ति ट्रांसमिशन इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Transmission System MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक वायरिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Wiring MCQ Question in Hindi
ट्रांजिस्टर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Transistor MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक सहायक सामग्री इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Accessories MCQ Question in Hindi
चालक, अचालक, अर्धचालक एवं वैद्युतिक केबल इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Conductor, Insulator, Semiconductor and Electric Cables MCQ Question in Hindi
सोल्डरिंग एवं दिष्ट धारा सिद्धांत इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Soldering and DC Theory MCQ Question in Hindi
विद्युत मापक यंत्र इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Vidyut Mapak Yantra MCQ Question in Hindi
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Electronics MCQ Question in Hindi