प्रदीप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Illumination Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
प्रदीप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - Illumination MCQ Question in Hindi
कोई इलेक्ट्रिक हीटिंग एलिमेंट कब उष्मीय तरंगों के साथ-साथ प्रकाश किरणें भी उत्सर्जित करने लगता है
कोई हीटिंग एलिमेंट केवल उष्मीय किरणें उत्सर्जित कब करता है
हीटिंग एलिमेंट का गलनांक (melting point) कैसा होना चाहिए
किसी प्रकाश स्रोत से उत्सर्जित होने वाली प्रकाश किरणों की कुल मात्रा क्या कहलाती है
प्रदीप्ति पुंज (luminous flux)
प्रदीप्ति पुंज (luminous flux) का प्रतीक तथा मात्रक बताइए
किसी प्रकाश स्रोत से उत्सर्जित होने वाली प्रदीप्ति पुंज (luminous flux) उस प्रकाश स्रोत की क्या कहलाती है
प्रदीप्ति तीव्रता (Luminous intensity) का प्रतीक तथा मात्रक बताइए
1 Candela बराबर क्या होता है
1 Candela = 1 Lumen / Staradian
Solid Angle का मात्रक बताइए
किसी प्रकाशित तल पर पड़ने वाले प्रकाश की तीव्रता का मात्रक क्या है
एक लक्स (LUX) बराबर क्या होता है
1 लक्स (lux) = 1 Lumen / M2
प्रकाशित तल के इकाई क्षेत्रफल पर तल के लंबवत दिशा से पड़ने वाले प्रकाश की मात्रा उस तल की क्या कहलाती है
प्रदीप्ति ( Illumination )
प्रदीप्ति ( Illumination ) का प्रतीक तथा मात्रक बताइए
इसे (E)से दर्शाया जाता है इसका मात्रक (Lux) है
प्रदीप्ति (Illumination) बराबर होता है
प्रदीप्ति ( Illumination ) = 1 Lux / M2 या E = F / A
किसी वैद्युतिक प्रकाश स्रोत से उत्पन्न होने वाले प्रकाश की कुल मात्रा तथा उसे प्रदान की गई वैद्युतिक शक्ति का अनुपात उस स्रोत की क्या कहलाती है
प्रदीप्ति दक्षता ( Illumination efficiency )
Illumination efficiency का मात्रक क्या होता है
Illumination efficiency बराबर क्या होता है
आउटपुट लुमेन में / इनपुट वाट में
जब प्रकाश किरण किसी माध्यम से होकर गुजरती है अथवा किसी तल से परावर्तित होती है तो प्रकाश के कुछ मात्रा, माध्यम/ तल द्वारा अवशोषित कर ली जाती है यह प्रक्रिया क्या कहलाती है
अवशोषण गुणांक (Absorption factor)
अवशोषण गुणांक बराबर क्या होता है
अवशोषण गुणांक = अवशोषित प्रकाश / आपतित प्रकाश
किसी तल द्वारा परावर्तित प्रकाश एवं उस पर आपतित प्रकाश के अनुपात को क्या कहते हैं
परावर्तन गुणांक ( reflection factor)
परावर्तन गुणांक बराबर क्या होता है
परावर्तन गुणांक = परावर्तित प्रकाश / आपतित प्रकाश
किसी पारदर्शी माध्यम से पारेषित प्रकाश एवं उस पर आपतित प्रकाश के अनुपात को क्या कहते हैं
पारेषण गुणांक ( transmission factor)
पारेषण गुणांक बराबर क्या होता है
किसी प्रकाशित तल की प्रदीप्ति निम्न कारकों पर निर्भर करती है उनके नाम बताइए
प्रदीप्ति के किस नियम में किसी प्रकाश स्रोत द्वारा किसी प्रकाशित तल पर पहुंचने वाली प्रदीप्ति, उस तल से प्रकाश स्रोत की दूरी के व्युत्क्रमानुपाती तथा प्रदीप्ति तीव्रता के अनुक्रमानुपाती होती है
व्युत्क्रम वर्ग नियम (Inverse Square Law)
व्युत्क्रम वर्ग नियम( Inverse Square Law) में illumination, प्रकाश स्रोत की दूरी के वर्ग के _______ होता है
बल्ब का 90 % प्रकाश नीचे की ओर आता है और केवल 10% प्रकाश ही इधर-उधर फैल पाता है प्रकाश व्यवस्था की कौन सी विधि है
प्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था (Direct lighting) - यह विधि घरों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग की जाती है
इस विधि में बल्ब का 60 से 90 % प्रकाश नीचे की ओर फर्श पर आता है प्रकाश व्यवस्था की कौन सी विधि है
अर्ध प्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था ( semidirect lighting) - इस विधि का उपयोग अधिक ऊंचाई वाले कक्षाओं में किया जाता है
इस विधि में बल्ब का 90 % प्रकाश ऊपर छत की ओर जाता है प्रकाश व्यवस्था की कौन सी विधि है
अप्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था( indirect lighting) - इस विधि का प्रयोग सिनेमा हॉल, डांसिंग हॉल एवं सजावटी कार्य के लिए किया जाता है
इस विधि में बल्ब का 60 से 90% प्रकाश ऊपर छत की ओर जाता है प्रकाश व्यवस्था की कौन सी विधि है
अर्ध अप्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था( semi indirect lighting)
भवनों के मुख्य द्वार के खंभों पर, उद्यान में तथा अन्य सजावटी कार्यों में किस प्रकाश व्यवस्था का प्रयोग किया जाता है
सामान्य प्रकाश व्यवस्था ( general lighting)
जिस लैंप में से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उष्मा या प्रकाश दोनों उत्पन्न होते हैं वह लैंप कहलाता है
Incandescent lamp के प्रकार बताइए
कार्बन फिलामेंट लैंप(Carbon filament lamp) , धात्विक फिलामेंट लैंप( metallic filament lamp)
कार्बन फिलामेंट लैंप में फिलामेंट किस धातु का बना होता है
कार्बन का गलनांक कितना होता है
कार्बन फिलामेंट लैंप का प्रकाश किस रंग (color) का होता है
कार्बन फिलामेंट लैंप का कार्यकारी तापमान कितना होता है
कार्बन फिलामेंट लैंप का Luminous efficiency कितना होता है
कार्बन फिलामेंट लैंप की आयु कितनी होती है
कार्बन फिलामेंट लैंप का प्रयोग कहां किया जाता है
इस लैंप का प्रकाश बहुत कम होने के कारण इसका उपयोग प्रकाश व्यवस्था में नहीं किया जाता
धात्विक फिलामेंट लैंप( metallic filament lamp) को पहचानिए
निर्वात धात्विक फिलामेंट लैंप (Vacuum lamp) , गैस भरा लैंप( gas filled lamp)
Vaccum type metallic filament lamp में फिलामेंट किस धातु का बना होता है
टंगस्टन का गलनांक कितना होता है
Vaccum type metallic filament lamp का तापमान कितना होता है
Vaccum type metallic filament lamp का Luminous efficiency कितना होता है
Vaccum type metallic filament lamp की आयु कितनी होती है
Vaccum type metallic filament lamp का प्रयोग कहां किया जाता है
Gas filled metallic filament lamp में फिलामेंट किस धातु का बना होता है
Gas filled metallic filament lamp का तापमान कितना होता है
Gas filled metallic filament lamp का Luminous efficiency कितना होता है
Gas filled metallic filament lamp की आयु कितनी होती है
Gas filled metallic filament lamp में निष्क्रिय गैस (inert gas) जैसे - आर्गन , नाइट्रोजन अथवा दोनों गैसों का मिश्रण भर दिया जाता है इसलिए यहां लैंप गैस भरा लैंप कहलाता है
सोडियम वेपर लैंप (sodium vapour lamp) में इलेक्ट्रोड किस धातु का बना होता है
सोडियम वेपर लैंप में कितने इलेक्ट्रोड होते हैं
सोडियम वेपर लैंप की नली में कौन सी गैस भरी जाती है
सोडियम वेपर लैंप में कांच की ट्यूब U आकृति की क्यों बनाई जाती है
सोडियम वेपर लैंप को पूर्ण प्रकाशित होने में कितना समय लगता है
सोडियम वेपर लैंप को कोल्ड कैथोड लो प्रेशर लैंप (Cold cathode low pressure lamp) के नाम से क्यों जाना जाता है
सोडियम वेपर लैंप में शुरुआत तथा बाद में प्रकाश का रंग कैसा होता है
सोडियम वेपर लैंप का Luminous efficiency कितना होता है
सोडियम वेपर लैंप की कार्यकारी आयु कितनी होती है
सोडियम वेपर लैंप को किस स्थिति में प्रयोग किया जाना चाहिए
सोडियम वेपर लैंप का प्रयोग कहां किया जाता है
फ्लोरोसेंट ट्यूब (Fluorescent tube) को और किस नाम से जाना जाता है
फ्लोरोसेंट ट्यूब की आंतरिक सतह पर किस पदार्थ की परत चढ़ी होती है
फ्लोरोसेंट ट्यूब का फिलामेंट किस धातु का बनाया जाता है
फ्लोरोसेंट ट्यूब की फिलामेंट पर किस धातु की परत चढ़ी होती है
फ्लोरोसेंट ट्यूब का Luminous efficiency कितना होता है
फ्लोरोसेंट ट्यूब की आयु कितनी होती है
फ्लोरोसेंट ट्यूब स्टार्टर(starter) सर्किट को 1 मिनट में कितनी बार ऑन तथा ऑफ कर सकती है
फ्लोरोसेंट ट्यूब स्टार्टर में कौन सा गैस भरा जाता है
फ्लोरोसेंट ट्यूब स्टार्टर किस रंग का प्रकाश उत्पन्न करता है
स्टार्टर में कितनी Bimettalic strip लगी होती है
फ्लोरोसेंट ट्यूब स्टार्टर को और किस नाम से जाना जाता है
एक उच्च इंडक्टिव रिएक्टेंस वाला इंडक्टर होता है जिसे iron lamination से निर्मित core पर तांबे का एनेमल्ड तार लपेट कर तैयार किया जाता है क्या कहलाता है
एसी सर्किट में कनेक्ट किए जाने पर पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज घटाता है और सर्किट के विद्युत धारा के मान को नियंत्रित रखता है
फ्लोरोसेंट ट्यूब को डीसी में कनेक्ट करने पर फ्लोरोसेंट ट्यूब के स्टार्टर के स्थान पर किस स्विच का प्रयोग किया जाता है
Carbon Arc Lamp का प्रयोग कहां किया जाता है
Carbon Arc लैंप में कितनी कार्बन की छड़े प्रयोग की जाती है
Carbon Arc Lamp का Luminous efficiency कितना होता है
सजावटी प्रकाश व्यवस्था में सिंगल फेज मोटर द्वारा एक साथ कई सर्किट को एक नियत गति पर ऑन तथा ऑफ करता रहता है
डीसी मशीन एवं लघु ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – DC Machine Winding MCQ Question in Hindi
एसी मशीन वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – AC Machine Winding MCQ Question in Hindi
विद्युत शक्ति ट्रांसमिशन इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Transmission System MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक वायरिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Wiring MCQ Question in Hindi
ट्रांजिस्टर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Transistor MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक सहायक सामग्री इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Accessories MCQ Question in Hindi
चालक, अचालक, अर्धचालक एवं वैद्युतिक केबल इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Conductor, Insulator, Semiconductor and Electric Cables MCQ Question in Hindi
सोल्डरिंग एवं दिष्ट धारा सिद्धांत इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Soldering and DC Theory MCQ Question in Hindi
विद्युत मापक यंत्र इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Vidyut Mapak Yantra MCQ Question in Hindi
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Electronics MCQ Question in Hindi