मौलिक अधिकार- Fundamental Rights (Articles 12-35)

Welcome To The Bada Book

मौलिक अधिकार- Fundamental Rights (Articles 12-35) Gk

कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

मौलिक अधिकार- Fundamental Rights (Articles 12-35)

  • भारतीय संविधान के किस भाग के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं? →Show Ans.
    भाग-3 (अनु. 12 से 35 )


  • संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति किसे प्रदान की गई है? →Show Ans.
    सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को


  • भारतीय संविधान में समानता के अधिकार का विस्तार किन अनुच्छेदों में है ? →Show Ans.
    अनुच्छेद-14 से 18 तक


  • संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अस्पृश्यता (Untouchability) का उन्मूलन किया गया है? →Show Ans.
    अनुच्छेद-17


  • भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद विधि के समक्ष समता के अधिकार (Right to Equality) से सम्बंधित है? →Show Ans.
    अनुच्छेद-14


  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Speech and Expression) के मूल अधिकार का प्रावधान किया गया है? →Show Ans.
    अनुच्छेद 19 में


  • भारत के संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता (Freedom of Press) का प्रत्यक्ष प्रावधान नहीं है, परन्तु यह स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में अंतर्निहित है →Show Ans.
    अनुच्छेद 19 (A) में


  • भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? →Show Ans.
    अनुच्छेद 21


  • मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध प्रावधान से सम्बंधित है? →Show Ans.
    अनुच्छेद-24


  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत कौन से अधिकार प्रवर्तित किए जा सकते हैं?  →Show Ans.
    मौलिक अधिकार


  • मौलिक अधिकारों का संरक्षक (Custodian) कौन है? →Show Ans.
    न्यायपालिका (Judiciary)


  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने मौलिक अधिकारों में से किसे संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा है? →Show Ans.
    संवैधानिक उपचारों का अधिकार (Right to Constitutional Remedies) (अनुच्छेद 32)


  • संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संविधान संशोधन के द्वारा मौलिक अधिकारों की श्रेणी से हटा कर केवल वैधानिक अधिकार बनाया गया? →Show Ans.
    44वें संशोधन, 1978 द्वारा


  • वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार (Right to Property) किस प्रकार की अधिकार है? →Show Ans.
    वैधानिक अधिकार


  • 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रदत्त शिक्षा का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है? →Show Ans.
    मूल अधिकार

 

मौलिक अधिकार

   अनुच्छेद

  • समानता का अधिकार

Show Ans.

अनुच्छेद 14 से 18

  • स्वतंत्रता का अधिकार

Show Ans.

अनुच्छेद 19 से 22

  • शोषण के विरुद्ध अधिकार

Show Ans.

अनुच्छेद 23 से 24

  • धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

Show Ans.

अनुच्छेद 25 से 28

  • संस्कृति और शिक्षा का अधिकार 

Show Ans.

अनुच्छेद 29 से 30

  • संवैधानिक उपचारों का अधिकार

Show Ans.

अनुच्छेद 32

Join Here PDF Download
Widget is loading comments...
Gk Notes PDF Download