मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties)

Welcome To The Bada Book

मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties) Gk

कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties)

  • किस देश के संवैधानिक प्रावधानों से प्रभावित होकर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों को सम्मिलित किया गया है? →Show Ans.
    पूर्व सोवियत संघ (USSR)

  • भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य उल्लिखित हैं?  →Show Ans.
    भाग- IV(A)

  • भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य किस समिति की अनुशंसा पर शामिल किये गये थे?→Show Ans.
    सरदार स्वर्ण सिंह समिति (1976 ई.) में गठित

  • भारतीय संविधान में 11वें मूल कर्त्तव्य को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया था ? →Show Ans.
    86वें संविधान संशोधन अधिनयम, 2002

  • महिलाओं के सम्मान के लिए कुप्रथाओं का त्याग करना, प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्त्तव्य है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है?  →Show Ans.
    अनुच्छेद-51 क (5)

  • मूल कर्त्तव्य किन पर लागू होते हैं? →Show Ans.
    केवल नागरिकों पर

  • किस समिति ने संविधान में 8 मूल कर्तव्य को जोड़े जाने का सुझाव दिया था लेकिन 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा 10 मूल कर्तव्य को जोड़ा गया →Show Ans.
    स्वर्ण सिंह समिति

  • 6 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के माता-पिता और संरक्षक जो भी हो, उन्हें शिक्षा के अवसर प्रदान करें इस कर्तव्य को संविधान के किस अधिनियम द्वारा जोड़ा गया →Show Ans.
    86वे संशोधन अधिनियम 2002 की धारा 4 द्वारा

  •  नागरिकों के लिए कितने मौलिक कर्तव्य बनाए गए हैं →Show Ans.
    11 मौलिक कर्तव्य

  • भारतीय संविधान के प्रथम मौलिक कर्तव्य में क्या लिखा गया है →Show Ans.
    संविधान का पालन करें और, उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें

 

Join Here PDF Download
Widget is loading comments...
Gk Notes PDF Download