भारतीय संविधान की विशेषताएं - Feature of Indian Constitution

Welcome To The Bada Book

भारतीय संविधान की विशेषताएं - Feature of Indian Constitution Gk

कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

भारतीय संविधान की विशेषताएं - Feature of Indian Constitution

  • संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किन नामों से किया गया है?  →Show Ans.
    इंडिया बैट इज भारत (इंडिया अर्थात भारत)

  • भारतीय संविधान में किस प्रकार की शासन प्रणाली की व्यवस्था की गई है?  →Show Ans.
    संसदात्मक

  • नीति निदेशक तत्वों तथा मूल अधिकारों को संविधान की आत्मा (Conscience of the Constitution) किसने कहा है? →Show Ans.
    ग्रेनविल ऑस्टिन

  • मूल संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और कितनी अनुसूचियाँ थीं?  →Show Ans.
    395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ  
     

  • सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में जन-गण-मन गाया गया था?  →Show Ans.
    कलकत्ता अधिवेशन (वर्ष 1911)

  • राष्ट्र गान (National Anthem) के गायन का मानक समय कितना है  →Show Ans.
    52 सेकंड

  • भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्रोत कौन है?  →Show Ans.
    जनता

  • अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली में कार्यपालिका की समस्त शक्तियाँ किसमें निहित होती हैं?  →Show Ans.
     राष्ट्रपति में

  • भारत का राष्ट्रीय पशु (National Animal) कौन सा है ?  →Show Ans.
    बाघ  

  • भारत का राष्ट्रीय पुष्प (National Flower) कौन सा है ?  →Show Ans.
    कमल

  • भारत का राष्ट्रीय पक्षी (National Bird) कौन सा है?  →Show Ans.
    मोर

  • भारत के राष्ट्रीय ध्वज (Indian National Flag) के चक्र में कितनी तीलियाँ (Spokes) हैं?  →Show Ans.
    24
Join Here PDF Download
Widget is loading comments...
Gk Notes PDF Download