वैद्युतिक सहायक सामग्री इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न
Electrical Accessories Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
वैद्युतिक सहायक सामग्री इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Accessories MCQ Question in Hindi
फ्यूज तथा थर्मल रिले कौन सी युक्ति है
सुरक्षा युक्ति
स्विच, तथा सर्किट ब्रेकर कौन सी युक्ति है
नियंत्रक युक्ति - CONTROLLING DEVICE
वनवे स्विच में कितने टर्मिनल होते हैं
टू वे स्विच में कितने टर्मिनल होते हैं
इंटरमीडिएट स्विच में कितने टर्मिनल होते हैं
कनेक्शन के लिए एक DPDT स्विच में टर्मिनल की संख्या कितनी होती है
टू वे स्विच का प्रयोग कहां किया जाता है
टू वे स्विच का प्रयोग सीढ़ियों की वायरिंग में किया जाता है
विद्युत घंटी तथा बजर में किस स्विच का प्रयोग किया जाता है
बिना आवरण वाला तथा उच्च विद्युत धारा वहन क्षमता वाला स्विच इनमें से कौन सा है
नाइफ स्विच का उपयोग सब स्टेशन या वितरण स्टेशन पर ही किया जाता है
ABCB का पूरा नाम क्या है
MCB का पूरा नाम क्या है
किस सर्किट ब्रेकर में विद्युत सर्किट ओवरलोड हो जाने पर स्वत: ही ऑफ हो जाने की व्यवस्था होती है
बायोनेट कैप होल्डर का प्रयोग कितने वाट के लैंप को जलाने के लिए किया जाता है
एडिशन स्क्रु टाइप लैंप होल्डर का प्रयोग कितने वाट के लैंप को जलाने के लिए किया जाता है
गोलिएथ एडिशन स्क्रु टाइप लैंप होल्डर का प्रयोग कितने वाट के लैंप को जलाने के लिए किया जाता है
घरेलू वायरिंग में फ्यूज या स्विच हमेशा_____ में लगाए जाते हैं
घरेलू वायरिंग में फ्यूज या स्विच हमेशा सप्लाई के फेज़ के साथ श्रेणी क्रम में लगाए जाते हैं
फ्यूज की रेटिंग_____ मे व्यक्त की जाती है
कौन सी युक्ति किसी विद्युत सर्किट की शॉर्ट सर्किट अथवा ओवरलोड परिस्थिति में सुरक्षा करती है
फ्यूज को Fusible Link कहा जाता है
फ्यूज की विद्युत धारा वहन क्षमता निर्भर करती है
फ्यूज तार के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है
किट-कैट फ्यूज का आधार बना होता है
आधार पोर्सलिन का बना होता है टॉप पोर्सलिन तथा बैकेलाइट का बना होता है
कार्टिज फ्यूज किस मिश्र धातु से बनाया जाता है
कौन सा तार अल्प गलनांक एवं कम प्रतिरोध वाले मिश्र धातु का बना होता है
कार्टिज फ्यूज में तांबा तथा टिन का अनुपात कितना होता है
तांबा 63% तथा टिन 37%
फ्यूज तार के रूप में प्रयोग किया जाने वाला मिश्र धातु, टिन तथा लैड का अनुपात कितना होता है
टिन 63% तथा लैड 37% होता है
RCCB का पूरा नाम क्या है
इनमें से किस सर्किट ब्रेकर का उपयोग इलेक्ट्रिकल Shock से बचने के लिए किया जाता है
RCCB का मुख्य कार्य क्या है
RCCB का प्रयोग आमतौर पर किससे सुरक्षा के लिए किया जाता है
RCCB को संयोजित किया जाता है
RCCB को फेस और न्यूट्रल के मध्य जोड़ा जाता है
एचआरसी फ्यूज सर्किट ब्रेकर और रिले की तुलना में श्रेष्ठ संरक्षक उपकरण है जहां तक कि :-
HRC फ्यूज का पूरा नाम क्या है
HRC फ्यूज का फ्यूजिंग फैक्टर कितना होता है
फ्यूजिंग फैक्टर ज्ञात करने का सूत्र क्या है
Fusing factor = Fusing current / Rated current
फ्यूज का उपयोग_____ के लिए किया जाता है
चुंबकीय अधिभार रिले की तुलना में, तापीय अधिभार रिले______ होते हैं
एक ELCB हमेशा परिपथ में______ जुड़ा होना चाहिए
एक ईएलसीबी हमेशा परिपथ में एनर्जी मीटर के बाद सप्लाई से लोड की तरफ जुड़ा होना चाहिए
ईएलसीबी का मुख्य कार्य क्या है
ELCB का पूरा नाम क्या है
फ्यूज तार______ का बना नहीं होता है
3 पिन सॉकेट के मामले में, निम्न में से कौन सा विकल्प फेज वायर के कनेक्शन के संबंध में सही है, जिसे स्विच के माध्यम से नियंत्रित किए जाने की आवश्यकता होती है
एकल फेज आपूर्ति [सिंगल फेज सप्लाई] में प्रयुक्त होने वाले मुख्य स्विच में निम्नलिखित में से किसे दिया जाना आवश्यक होता है
ईएलसीबी का प्रयोग विशेष रूप से_____ की स्थिति मे विद्युत आपूर्ति बाधित करने हेतु किया जाता है
ग्राउंड फाल्ट मतलब भू दोष
MCB का उपयोग क्यों किया जाता है
D.P.I.C. मुख्य स्विच में_____ दोनों जुड़े होते हैं
D.P.I.C. - Double Pole Iron Clad
IEE वायरिंग नियमन के अनुसार, संरक्षी कंडक्टर की पहचान निम्नलिखित में से किस रंग द्वारा की जाती है
DC में नीला कलर किसका होता है
ट्रांजिस्टर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Transistor MCQ Question in Hindi
चालक, अचालक, अर्धचालक एवं वैद्युतिक केबल इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Conductor, Insulator, Semiconductor and Electric Cables MCQ Question in Hindi
सोल्डरिंग एवं दिष्ट धारा सिद्धांत इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Soldering and DC Theory MCQ Question in Hindi
विद्युत मापक यंत्र इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Vidyut Mapak Yantra MCQ Question in Hindi
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Electronics MCQ Question in Hindi
एम्पलीफायर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न [ प्रवर्धक ] – Amplifier MCQ Question in Hindi
दोलित्र इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Oscillator MCQ Question in Hindi
दिष्टकारी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – Rectifier MCQ Question in Hindi
चुंबक एवं विद्युत चुंबकत्व से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – Magnet and ElectroMagnetism MCQ Question in Hindi
अल्टरनेटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – Alternator MCQ Question in Hindi