डीसी मोटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - DC Motor MCQ in hindi
DC Motor Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
DC Motor Question Answer MCQ in hindi - DC Motor Objective Question in hindi
डीसी मोटर के सभी सर्किट डायग्राम :-

वैद्युतिक ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली मशीन, _____ कहलाती है
ए.सी. सप्लाई से यान्त्रिक ऊर्जा पैदा करने वाली मशीन क्या कहलाती है।
डी.सी. मोटर, किस सिद्धान्त पर कार्य करती है।
D.C. Motor की मौलिक आवश्यकताएँ क्या हैं
डी.सी. मोटर तथा डी.सी. जनित्र की संरचना कैसी होती है।
डीसी मोटर किस नियम पर कार्य करता है
Fleming's Left-hand Rule मे THUMB किसे इंगित करता है
MOTION (गति) तथा बल की दिशा
Fleming's Left-hand Rule मे FORE FINGER किसे इंगित करता है
flux
Fleming's Left-hand Rule मे MIDDLE FINGER किसे इंगित करता है
current
डी.सी. मोटर की घूर्णन दिशा को कैसे परिवर्तित किया जा सकता है
1) फील्ड-वाइण्डिग्स में विद्युत धारा प्रवाह की दिशा परिवर्तित कर दी जाती है 2) आर्मेचर के संयोजन परिवर्तित किए जाते हैं : - जो संयोजक पहले स्रोत के धन + सिरे से जुड़ा था उसे ऋण - सिरे से तथा ऋण - सिरे से जुड़े संयोजक को स्रोत के धन+ सिरे से जोड़ दिया जाता है
यदि आर्मेचर तथा फील्ड, दोनों प्रकार की वाइण्डिग में विद्युत धारा प्रवाह की दिशा परिवर्तित कर दी जाए तो क्या होगा
अधिकतर डी.सी. मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तित करने के लिए क्या किया जाता है
बैक ई.एम.एफ. को किस नाम से जाना जाता है
काउण्टर ई.एम.एफ. (counter emf)
बैक ई.एम.एफ. की दिशा ज्ञात की जाती है।
फ्लेमिंग के दायाँ-हस्त नियम (right hand rule)
वेव-वाउण्ड आर्मेचर के लिए समानांतर पथ {Parallel path} की संख्या होती है
लैप-वाउण्ड आर्मेचर के लिए Parallel path की संख्या होती है
बैक ई.एम.एफ. का मान सदैव, आर्मेचर पर आरोपित वि.वा.ब. से ______ होता है
D.C. मोटर की गति, बैक ई.एम.एफ. (E) के _______ तथा फील्ड-फ्लक्स के ______ होती है
डी.सी. मोटर्स मुख्यत: कितने प्रकार के होते हैं
डीसी कंपाउंड मोटर कितने प्रकार के होते हैं
किस मोटर में फील्ड वाइण्डिग, आर्मेचर के श्रेणी-क्रम में संयोजित होती है
किस मोटर में पूरी आर्मेचर-धारा, फील्ड-वाइण्डिग में से होकर प्रवाहित होती है
मोटे तार तथा कम लपेटों वाली बनाई जाती है _____ वाइंडिंग है
सीरीज मोटर का स्टार्टिंग टॉर्क_____ होता है
सीरीज मोटर में टॉर्क का मान, बढ़ता है
T ∝ I🇦²
सीरीज मोटर में कम लोड पर गति _____ होती है
किस मोटर को लोड रहित अवस्था में कभी नहीं चलाना चाहिए
सीरीज मोटर का उपयोग ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है जिनमें _____ आवश्यक होता है
ट्रैक्शन कार्य, क्रेन, Conveyer, भारी निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले ट्रक, होएस्ट (hoist) आदि में किस मोटर का प्रयोग किया जाता है
किस मोटर में फील्ड-वाइण्डिग, आर्मेचर तथा सप्लाई-स्रोत के समानान्तर-क्रम में संयोजित होती है
किस मोटर में फ्लक्स तथा फील्ड करंट का मान स्थिर रहता है
किस मोटर की फील्ड-वाइण्डिग पतले तार तथा अधिक लपेटो वाली बनायी जाती है
किस मोटर की स्पीड स्थिर होती है
किस मोटर को लोड-रहित अवस्था में चलाया जा सकता है
डीसी शंट मोटर में पूर्ण लोड पर मोटर की गति, उसकी लोड-रहित गति का कितने प्रतिशत होती है
शंट मोटर का स्टार्टिंग टॉर्क, पूर्ण लोड टॉर्क का लगभग कितना गुना होता है
किस मोटर का उपयोग कम लोड वाली मशीनों को स्थिर गति पर चलाने के लिए किया जाता है
लकड़ी का रन्दा, गोलीय-आरी (Circulasow), ग्राइण्डर, पोलिशर, ब्लोअर, मोटर-जनित्र सैट, छपाई मशीन आदि में किस मोटर का प्रयोग किया जाता है
जिस डी.सी. मोटर में दो प्रकार की, सीरीज तथा शंट फील्ड-वाइण्डिग्स प्रयोग की जाती है वह कौन सी मोटर कहलाती है
सीरीज तथा शंट फील्ड वाइण्डिग को इस प्रकार कनेक्ट किया जाता है कि उसके द्वारा पैदा किए गए चुंबकीय क्षेत्र, एक-दूसरे के साथ सहयोग करने वाले हों तो वह कौन सी मोटर कहलाती है
डीसी कम्युलेटिव कंपाउंड मोटर → Φ = Φ🇸н + Φ🇸е
सीरीज तथा शंट फील्ड वाइण्डिग को इस प्रकार कनेक्ट किया जाता है कि उसके द्वारा पैदा किए गए चुंबकीय क्षेत्र, एक-दूसरे के विपरीत कार्य करने वाले हों तो वह कौन सी मोटर कहलाती है
डीसी डिफरेंशियल कंपाउंड मोटर → Φ = Φ🇸н - Φ🇸е🇧
किस मोटर को लोड-रहित अवस्था में एक नियत गति पर चलाई जा सकती है
किस मोटर को स्थिर गति पर चलाया जा सकता है और जिसका लोड परिवर्तित होता रहता हो
प्रैस, रोलिंग मशीन, कम्प्रेसर, एलीवेटर आदि में किस मोटर का प्रयोग किया जाता है
किस मोटर में सीरीज-फील्ड-फ्लक्स, शंट फील्ड-फ्लक्स के विपरीत दिशा में कार्यरत होता है
किस मोटर का प्रयोग केवल ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है जिनमें पूर्ण लोड का मान नियत रहता है जैसे - बैट्री चार्जिंग सैट, बूस्टर आदि
डीसी मोटर में स्टार्टर का प्रयोग क्यों किया जाता है
मोटर की गति-रहित अवस्था (No speed) में बैक ई.एम.एफ. का मान कितना होता है
केवल सीरीज मोटर को चालू करने के लिए किस स्टार्टर का प्रयोग किया जाता है
किस स्टार्टर में कोई ओवरलोड सुरक्षा युक्ति (OLC) प्रयोग नहीं की जाती है
क्योंकि सीरीज मोटर के ओवरलोड होने की सम्भावना बहुत कम होती है
नो-वोल्ट-क्वॉयल (NVC) बनाई जाती है
Three point Starter का प्रयोग किस मोटर को चालू करने के लिए किया जाता है
No Volt Coil (NVC) यह एक विद्युत चुम्बक होता है जो कनेक्ट किया जाता है
No Volt Coil का मुख्य कार्य है
संयोजक भुजा को 'ऑन' स्थिति में जकड़ कर (hold) रखना
OLC को कहां संयोजित किया जाता है
ऐसी युक्ति जो पूर्व निर्धारित विद्युत धारा मान पर उत्तेजित हो जाती है _____ कहलाती है
OLC
Four point Starter का प्रयोग किस मोटर को चालू करने के लिए किया जाता है
डी.सी. शंट तथा कम्पाउण्ड मोटर के गति नियन्त्रण के लिए कौन सी विधियाँ अपनाई जाती है
किस विधि में आर्मेचर के श्रेणी-क्रम में एक परिवर्ती प्रतिरोधक (Variable Resistor) संयोजित किया जाता है
किस विधि में सामान्य गति की अपेक्षा केवल कम गति ही प्राप्त की जा सकती है
Field का रजिस्टेंस बढ़ाने पर करंट का मान कम होने से स्पीड बढ़ जाएगी, गति बढ़ाने के लिए रजिस्टेंस कम करना होगा
किस विधि में, फील्ड-वाइण्डिग के श्रेणी क्रम में एक परिवर्ती प्रतिरोधक संयोजित किया जाता है
Field Control Method
किस विधि में लोड रहित अवस्था से पूर्ण लोड अवस्था तक सामान्य गति की अपेक्षा अधिक गति प्राप्त की जा सकती है
Field flux का मान अधिक करने से गति अधिक हो जाती है , गति कम करने के लिए shunt field का रजिस्टेंस कम करना होगा
डीसी सीरीज मोटर की गति को नियन्त्रित करने के लिए निम्न विधियाँ अपनाई जाती हैं
किस विधि में एक परिवर्ती प्रतिरोधक, आर्मेचर के समानान्तर-क्रम में संयोजित किया जाता है
किस विधि का प्रयोग स्पीड कम करने के लिए किया जाता है
किस विधि में एक परिवर्ती प्रतिरोधक, फील्ड के समानान्तर क्रम में संयोजित किया जाता है
आर्मेचर नियंत्रण विधि में किसी डीसी शंट मोटर की गति _____ बढ़ाई जा सकती है
डीसी शंट मोटर का बैक ईएमएफ _____ पर निर्भर करता है
कर्षण प्रणाली में, जहा उच्च बल आघूर्ण आवश्यक होता है हम _____ का उपयोग करते हैं
आमतौर पर संकोचन कार्य (प्रेसिंग वर्क्स) किस में होता है
शंट मोटर में _____ नहीं होता
डीसी शंट मोटर इसके लिए प्रयोग की जाती है
अनिरंतर, हल्के और भारी लोड के लिए चक्के के साथ कौन सी डीसी मोटर उपयुक्त होगी
एक मोटर की घूर्णन की दिशा _____ द्वारा निर्धारित की जाती है
फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम इनके बीच संबंध दर्शाता है
डीसी शंट मोटर के घूर्णन की दिशा बदलने के लिए निम्न में से कौन सा कदम उठाया जाता है
डीसी श्रेणी मोटर को बिना किसी लोड के उपयोग नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा _____ |
आर्मेचर करंट = लोड करंट = सीरीज फील्ड करंट [I🇦 = I🇱 = I🇸е] निम्न सूत्र दर्शाता है
बैक ईएमएफ [Eb] ज्ञात करने का सूत्र क्या है
V = Eb+ Ia x Ra
विरोधी विद्युत वाहक बल के लिए सूत्र क्या है
आर्मेचर प्रतिरोध वोल्टेज ड्रॉप का सूत्र ______ है
डीसी मोटर में बैक ईएमएफ [E🇧] ______ के व्युत्क्रमानुपाती होते हैं
बैक ईएमएफ का व्यावहारिक महत्व किसका नियंत्रण करना है
एक डीसी शंट मोटर गतिशील करने के लिए एक _____ वाले स्टार्टर को प्राथमिकता दी जाती है
डीसी मोटर में निर्विघ्न गति नियंत्रण प्राप्त करने के लिए _____ का प्रयोग किया जाता है
किसी डीसी मोटर की दिशा _____ द्वारा बदली जा सकती है
इनमें से कौन सा सूत्र डीसी शंट मोटर से संबंधित है
डीसी सीरीज मोटर → I🇦 = I🇱 = I🇸е , डीसी कम्युलेटिव कंपाउंड मोटर → Φ = Φ🇸н + Φ🇸е , डीसी डिफरेंशियल कंपाउंड मोटर → Φ = Φ🇸н - Φ🇸е
डीसी मशीन एवं लघु ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – DC Machine Winding MCQ Question in Hindi
एसी मशीन वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – AC Machine Winding MCQ Question in Hindi
विद्युत शक्ति ट्रांसमिशन इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Transmission System MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक वायरिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Wiring MCQ Question in Hindi
ट्रांजिस्टर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Transistor MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक सहायक सामग्री इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Accessories MCQ Question in Hindi
चालक, अचालक, अर्धचालक एवं वैद्युतिक केबल इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Conductor, Insulator, Semiconductor and Electric Cables MCQ Question in Hindi
सोल्डरिंग एवं दिष्ट धारा सिद्धांत इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Soldering and DC Theory MCQ Question in Hindi
विद्युत मापक यंत्र इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Vidyut Mapak Yantra MCQ Question in Hindi
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Electronics MCQ Question in Hindi