डीसी जनरेटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न - DC Generator Objective Questions in Hindi
DC Generator Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
डीसी जनरेटर महत्वपूर्ण प्रश्न - DC Generator MCQ Question in Hindi - DC Generator Objective Questions
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति को क्या कहा जाता है
डीसी जनरेटर में शंट फील्ड वाइंडिंग बनाई जाती है
डीसी जनरेटर में बॉडी का मुख्य कार्य क्या है
डीसी जनरेटर में सॉफ्ट किस धातु का बनाया जाता है
आर्मेचर में विद्युत वाहक बल कैसे उत्पन्न होता है
फील्ड पोल किस धातु के बनाए जाते हैं
फिल्ड पोल कास्ट आयरन या कास्ट स्टील से बनाए जाते हैं जिससे कि एक बार उन्हें बाह वैद्युतिक स्रोत से Excited करने के बाद उनमें कुछ अवशिष्ट चुंबकत्व ( Residual Magnetism ) बचा रहे और इसी चुंबकत्व के फलस्वरुप आर्मेचर के घूर्णन करने पर उसमें कुछ विद्युत वाहक बल पैदा हो सके
डीसी जनरेटर में ब्रश तथा ब्रश होल्डर का क्या कार्य है
आर्मेचर कोर की लेमिनेशन की मोटाई कितनी होती है
योक या बॉडी किस धातु का बनाया जाता है
मशीन के बाह्य भाग को क्या कहा जाता है
बियरिंग का मुख्य कार्य क्या है
डीसी शंट जनरेटर का उपयोग कहां किया जाता है
डीसी जनरेटर में फ्लेमिंग का कौन सा नियम प्रयोग किया जाता है
फ्लेमिंग के दाएं हस्त नियम में बीच की उंगली (middle fingure) किसको दर्शाती है
फ्लेमिंग के दाएं हस्त नियम में तर्जनी (fore fingure) किसको दर्शाती है
फ्लेमिंग के दाएं हस्त नियम में अंगूठा (thumb) किसको दर्शाती है
डीसी जनरेटर में विद्युत वाहक बल ज्ञात करने का सूत्र क्या है
डीसी जनरेटर की दक्षता कितनी होती है
आर्मेचर का प्रतिरोध कितना होता है
वेव वाइंडिंग में समांतर पथ (parallel path) की संख्या कितनी होती है
डीसी जनरेटर में सॉफ्ट किस के लिए आधार का काम करता है
डीसी जनरेटर में कमयुटेटर के पत्तियों के बीच में रिक्त स्थान होता है जिसमें क्या भरा जाता है
लैप वाइंडिंग में समांतर पथ (parallel path) की संख्या कितनी होती है
डीसी जनरेटर में कमयुटेटर किस धातु का बनाया जाता है
self-excited जनरेटर कैसे उत्तेजित होता है
आर्मेचर, फील्ड वाइंडिंग तथा लोड, तीनों सीरीज क्रम में संयोजित किए जाते हैं कौन सा जनरेटर है
आर्मेचर किस धातु का बनाया जाता है
आर्मेचर कोर को लैमिनेटेड सिलिकॉन स्टील धातु से क्यों बनाया जाता है
डीसी शंट जेनरेटर में होता है
डीसी जनरेटर में कौन सी वाइंडिंग की जाती है
आर्मेचर वोल्टेज ड्रॉप का सूत्र क्या है
Ia×Ra
डीसी जनरेटर में pole shoe का क्या कार्य है
आर्मेचर में कौन सा विद्युत धारा पैदा होता है
कमयुटेटर आकार में कैसा होता है
कौन से जनरेटर को लोड से कनेक्ट करके चालू नहीं करना चाहिए
डीसी जनरेटर में कौन सी बेरिंग प्रयोग की जाती है
फ्लेमिंग के दाएं हस्त नियम में अंगूठे और तर्जनी के बीच में कितने अंश का कोण बनता है
आर्मेचर कोर को लैमिनेटेड क्यों बनाया जाता है
डीसी जनरेटर में कमयुटेटर का मुख्य कार्य क्या है
सीरीज जनरेटर द्वारा उत्पन्न विद्युत वाहक बल के मान को नियंत्रित करने के लिए क्या संयोजित किया जाता है
self-excited जनरेटर के प्रकार कौन-कौन से हैं
सेपरेटली एक्साइटेड जनरेटर कैसे उत्तेजित होता है
डीसी जनरेटर में पोल की अपेक्षा pole shoe का आकार होता है
डीसी सीरीज जनरेटर में होता है
कौन से जनरेटर को बिना लोड संयोजित किए कभी नहीं चलाना चाहिए
डीसी जनरेटर में सीरीज फील्ड वाइंडिंग बनाई जाती है
डीसी जनरेटर में आर्मेचर का मुख्य कार्य क्या है
डीसी सीरीज जनरेटर का प्रयोग कहां किया जाता है
डीसी जनरेटर में फील्ड पोल का मुख्य कार्य क्या है
डीसी जनरेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है
डीसी शंट जेनरेटर में शंट फील्ड वाइंडिंग संयोजित की जाती है
डीसी शंट जेनरेटर द्वारा उत्पन्न विद्युत वाहक बल के मान को नियंत्रित करने के लिए क्या संयोजित किया जाता है
डीसी कंपाउंड जनरेटर कितने प्रकार के होते हैं
जिस डी.सी. जनित्र में, फील्ड-वाइण्डिग को दो भागों में विभक्त कर एक भाग को आर्मेचर के श्रेणी-क्रम में और दूसरे को उसके समानान्तर-क्रम में जोड़ा जाता है, वह ____ कहलाता है।
किस डीसी जनरेटर में सीरीज़ तथा शंट दोनों प्रकार के जनित्रों के गुण विद्यमान होते हैं
किस डीसी जनरेटर में शंट-फील्ड तथा सीरीज-फील्ड द्वारा उत्पन्न फ्लक्स एक-दूसरे के विपरीत कार्यरत होते हैं
डीसी डिफरेंशियल कंपाउंड जनरेटर → Φ = Φsн - Φsе
डिफरेंशियल कंपाउंड जनरेटर का प्रयोग कहां किया जाता है
आर्क को बनाए रखने के लिए उच्च मान की विद्युत धारा उपलब्ध रहती है।
किस डीसी जनरेटर में शंट-फील्ड तथा सीरीज फील्ड द्वारा उत्पन्न फ्लक्स एक-दूसरे के सहायक होते हैं
डीसी कम्युलेटिव कंपाउंड जनरेटर → Φ = Φsн + Φsе , इस प्रकार के जनित्र में परिणामी फ्लक्स का मान, शंट-फील्ड फ्लक्स (sh) और सीरीज-फील्ड फ्लक्स (se.) के योग के बराबर होता है
सामान्य लाइटिंग व पावर सप्लाई के लिए किस डीसी जनरेटर का प्रयोग किया जाता है
लोड बढ़ाने पर जनरेटर की वोल्टेज थोड़ी-सी बढ़ जाती है तो जनित्र को ____ कहते हैं
ओवर कंपाउंड जनरेटर का प्रयोग कहां किया जाता है
इसमें, सीरीज-फील्ड वाइण्डिग बड़ी रखी जाती है, यह जनरेटर ऐसे लोड को विद्युत सप्लाई करने के लिए प्रयोग किया जाता है जो जनित्र से पर्याप्त दूरी पर हों
यदि लोड बढ़ने पर टर्मिनल वोल्टेज लगभग स्थिर रहती है तो जनित्र को ____ कहते हैं
सीरीज-फील्ड वाइण्डिग. ओवर कम्पाउण्ड जनित्र की सीरीज फील्ड वाइंडिंग की तुलना में छोटी रखी जाती है।
लैवल कम्पाउण्ड जनरेटर का प्रयोग कहां किया जाता है
इसका उपयोग लेथ मशीन आदि एवं अन्य प्रकार के निकटस्थ लोड्स को विद्युत सप्लाई करने के लिए किया जाता है
यदि लोड बढ़ने पर टर्मिनल वोल्टेज घटती है तो जनित्र को ____ कहते हैं
इसमें सीरीज फील्ड वाइंडिंग ओवर तथा लेवल कम्पाउण्ड जनित्रों की सीरीज-फील्ड वाइण्डिग की तुलना में छोटी रखी जाती है
अंडर कंपाउंड जनित्र का प्रयोग कहां किया जाता है
आर्मेचर द्वारा स्थापित चुम्बकीय क्षेत्र का, मुख्य चुम्बकीय-क्षेत्र (फील्ड) पर पड़ने वाला प्रभाव, ____ कहलाता है
आर्मेचर रिएक्शन के कारण उत्पन्न होने वाले प्रभाव निम्नलिखित हैं
आर्मेचर रिएक्शन के कारण डीसी जनरेटर में निम्न दोष पैदा हो जाते हैं
1. मुख्य-फ्लक्स की एकसमानता (uniformity) नष्ट हो जाती है। 2. मुख्य पोल्स पर विचुम्बकन प्रभाव पैदा हो जाता है। 3. जनित्र द्वारा उत्पादित वि.वा.ब. का मान घट जाता है। 4. जनित्र की दक्षता घट जाती है। 5. MNA खिसक जाने के कारण ब्रशों पर स्पार्किंग होने लगती है। 6. मुख्य पोल्स के अधिक विचुम्बकित हो जाने पर उनका अवशिष्ट चुम्बकत्व समाप्त हो जाता है फलत: जनित्र की स्व: उत्तेजित योग्यता लगभग समाप्त हो जाती है।
चुम्बकीय विक्षोभ प्रभाव (Cross Magnetising Effect) को कैसे समाप्त किया जा सकता है
ब्रशों को GNA स्थिति से MNA स्थिति में खिसका दिया जाता है यह कार्य ब्रश-होल्डर्स से जुड़े रॉकर (rocker-arm) को सहायता से किया जाता है।
कंपाउंड जनरेटर में विचुम्बकन प्रभाव (demagnetising effect) को समाप्त करने के लिए सीरीज-फील्ड वाइण्डिग के श्रेणी क्रम में एक अतिरिक्त वाइंडिंग संयोजित की जाती है जिसे _____ कहते हैं
आर्मेचर रिएक्शन के विचुम्बकन प्रभाव (demagnetising effect) को समाप्त करने के लिए कम्पैन्सेटिंग वाइण्डिग प्रयोग की जाती है
कम्पैन्सेटिंग वाइण्डिग को संयोजित किया जाता है
कम्पैन्सेटिंग वाइण्डिग द्वारा स्थापित फ्लक्स, आर्मेचर द्वारा स्थापित फ्लक्स के विपरीत कार्य करता है और उसे निराकृत (neutralise) कर देता है
कम्पैन्सेटिंग वाइण्डिग बनाए जाते हैं
जनित्र में जब एक ब्रश, दो कम्यटेटर सैगमेन्टस को स्पर्श करता है तो उन सेगमेन्ट्स से जुड़ी क्वायल्स, शॉर्ट सर्किट हो जाती है इस शॉर्ट-सर्किट से पूर्व, इसके दौरान तथा इसके बाद विद्युत धारा प्रवाह की दिशा में होने वाला परिवर्तन ____ कहलाता है
कमयुटेटर पर होने वाली स्पार्किंग को कैसे समाप्त किया जा सकता है
डीसी जनरेटर में कम्यूटेशन के कारण कमयुटेटर तथा ब्रशों के बीच पैदा होने वाली स्पार्किंग के निवारण के लिए मुख्य फिल्ड पोल्स के बीच स्थापित किए गए छोटे पोल्स, ____ कहलाते हैं
इन्टरपोल्स की संख्या कितनी रखी जाती है
इन्टरपोल्स में ____ तार प्रयोग किए जाते हैं
इन्टरपोल्स में कितने भाग में वाइंडिंग की जाती है
डीसी जनरेटर में इन्टरपोल्स का प्रयोग करने से मशीन की दक्षता कितने प्रतिशत बढ़ जाती है
वह कौन सा क्षति है जिसमें आर्मेचर तथा फील्ड वाइण्डिग्स के प्रतिरोध एवं ब्रशेज के सम्पर्क-प्रतिरोध (contact resistance) के कारण पैदा होती है
किस क्षति का मान, लोड परिवर्तन के साथ परिवर्तित होता रहता है
आर्मेचर लॉस ज्ञात करने का सूत्र क्या है
आर्मेचर तथा फील्ड की कोर (Core) में होने वाली वैद्युतिक शक्ति की क्षति, ____ कहलाती है
लौह आदि चुम्बकीय पदार्थ के बार-बार चुंबकित तथा विचुंबकित होने में वैद्युतिक शक्ति की जो खपत होती है वह ____ क्षति है
डीसी जनरेटर में हिस्ट्रेसिस लॉस ज्ञात करने का सूत्र क्या है
विद्युत वाहक बल के कारण कोर में प्रवाहित होने वाली विद्युत धाराएँ अनावश्यक रूप से विद्युतिक शक्ति की खपत करती हैं जिसे ____ क्षति कहते हैं
इस क्षति के कारण 'कोर' तथा मशीन गर्म हो जाती है।
डीसी जनरेटर में एडी करण्ट लॉस ज्ञात करने का सूत्र क्या है
इनमें से कौन सा स्ट्रे क्षति (Stray Loss) का प्रकार है
इनमें से कौन सा नियत क्षति (Constant Loss) का प्रकार है
इनमें से कौन सा अस्थिर क्षति (Variable Loss) का प्रकार है
जनित्र द्वारा उत्पन्न आउटपुट वैद्युतिक शक्ति और उसे प्रदान की गई इनपुट यान्त्रिक शक्ति का अनुपात, जनित्र की ____ कहलाता है
इनमें से कौन सा यान्त्रिक क्षति (Mechanical Loss) का प्रकार है
डीसी मशीन एवं लघु ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – DC Machine Winding MCQ Question in Hindi
एसी मशीन वाइंडिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – AC Machine Winding MCQ Question in Hindi
विद्युत शक्ति ट्रांसमिशन इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Transmission System MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक वायरिंग इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Wiring MCQ Question in Hindi
ट्रांजिस्टर इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Transistor MCQ Question in Hindi
वैद्युतिक सहायक सामग्री इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Electrical Accessories MCQ Question in Hindi
चालक, अचालक, अर्धचालक एवं वैद्युतिक केबल इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Conductor, Insulator, Semiconductor and Electric Cables MCQ Question in Hindi
सोल्डरिंग एवं दिष्ट धारा सिद्धांत इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Soldering and DC Theory MCQ Question in Hindi
विद्युत मापक यंत्र इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Vidyut Mapak Yantra MCQ Question in Hindi
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन थ्योरी महत्वपूर्ण प्रश्न – Power Electronics MCQ Question in Hindi