भारत की प्रमुख नदियों के उद्गम स्थल
Bharat ki Pramukh Nadiyon ke Udgam Sthal Gk Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
भारत की प्रमुख नदियों के उद्गम स्थल - Bharat ki Pramukh Nadiyon ke Udgam Sthal Gk MCQ Question in Hindi
ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल कहां है
ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के समीप से निकलती है, मानसरोवर झील तिब्बत में स्थित है. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल भारतीय भूभाग में नहीं है
ब्रह्मपुत्र नदी का मुहाना कहां है
ब्रह्मपुत्र नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है
सिंधु नदी का उद्गम स्थल कहां है
सिंधु नदी तिब्बत के मानसरोवर के निकट से निकलती है
सिंधु नदी का मुहाना कहां है
सिंधु नदी अरब सागर में जाकर गिरती है
सतलुज नदी का उद्गम स्थल कहां है
सतलुज नदी मानसरोवर झील के निकट राकस ताल से निकलती है
सतलज नदी का मुहाना कहां है
सतलज नदी चिनाब नदी में जाकर मिल जाती है
गंगा नदी का उदगम स्थल कहां है
गंगा नदी उत्तराखंड राज्य से गोमुख के पास गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है, गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है, और गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा भी दिया गया है
गंगा नदी का मुहाना कहां है
गंगा नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है
चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहां है
चिनाब नदी हिमाचल प्रदेश में बारालाचा दर्रा से निकलती है
चिनाब नदी का मुहाना कहां है
चिनाब नदी सिंधु नदी में जाकर मिल जाती है
झेलम नदी का उद्गम स्थल कहां है
झेलम नदी कश्मीर के शेषनाग या बेरीनाग झील से निकलती है
झेलम नदी का मुहाना कहां है
झेलम नदी चिनाब नदी में जाकर मिल जाती है
रावी नदी का उद्गम स्थल कहां है
रावी नदी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रोहतांग दर्रे से निकलती है
रावी नदी का मुहाना कहां है
रावी नदी चिनाब नदी में जाकर मिल जाती है
व्यास नदी का उद्गम स्थल कहां है
ब्यास नदी हिमाचल प्रदेश में स्थित रोहतांग दर्रे के पास व्यास कुंड से निकलती है
व्यास नदी का मुहाना कहां है
व्यास नदी सतलज नदी में जाकर मिल जाती है
गोदावरी नदी का उद्गम स्थल कहां है
गोदावरी नदी महाराष्ट्र में नासिक जिले के त्रंबकेश्वर की पहाड़ी से निकलती है
गोदावरी नदी का मुहाना कहां है
गोदावरी नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है
यमुना नदी का उद्गम स्थल कहां है
यमुना नदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री नामक स्थान के पास, बंदरपूंछ चोटी से निकलती है, गंगा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी यमुना नदी है
यमुना नदी का मुहाना कहां है
यमुना नदी त्रिवेणी संगम इलाहाबाद में गंगा नदी से जाकर मिल जाती है
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कहां है
कृष्णा नदी महाराष्ट्र के नासिक जिले के महाबलेश्वर की पहाड़ी से निकलती है
कृष्णा नदी का मुहाना कहां है
कृष्णा नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है
महानदी का उद्गम स्थल कहां है
महानदी छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के समीप सिहावा नामक पर्वत श्रेणी से निकलती है, महानदी का प्रमुख भाग छत्तीसगढ़ में है
महानदी का मुहाना कहां है
महानदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है
नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है
नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के अमरकंटक की पहाड़ी से निकलती है, नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी है
नर्मदा नदी का मुहाना कहां है
नर्मदा नदी अरब सागर में जाकर गिरती है
कावेरी नदी का उद्गम स्थल कहां है
कावेरी नदी कर्नाटक के ब्रह्मगिरि पहाड़ी से निकलती है
कावेरी नदी का मुहाना कहां है
कावेरी नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है
चंबल नदी का उद्गम स्थल कहां है
चंबल नदी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू तहसील में स्थित, जानापाव पहाड़ी से निकलती है
चंबल नदी का मुहाना कहां है
चंबल नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पास यमुना नदी में मिल जाती है
ताप्ती नदी का उद्गम स्थल कहां है
ताप्ती नदी मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई से निकलती है
ताप्ती नदी का मुहाना कहां है
ताप्ती नदी अरब सागर में जाकर गिरती है
कोसी नदी का उदगम स्थल कहां है
कोसी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है
कोसी नदी का मुहाना कहां है
कोसी नदी गंगा नदी में जाकर मिल जाती है
सोन नदी का उद्गम स्थल कहां है
सोन नदी मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के अमरकंटक की पहाड़ी से निकलती है
सोन नदी का मुहाना कहां है
सोन नदी गंगा नदी से मिल जाती है, सोन नदी एकमात्र ऐसी नदी है जो सीधे जाकर गंगा से मिलती है
बेतवा नदी का उदगम स्थल कहां है
बेतवा नदी मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के विंध्यांचल पर्वत श्रंखला से निकलती है, बेतवा नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है, प्रसिद्ध स्थल कंचन घाट बेतवा नदी पर ही स्थित है
बेतवा नदी का मुहाना कहां है
बेतवा नदी यमुना नदी में मिल जाती है
शिप्रा नदी का उदगम स्थल कहां है
शिप्रा नदी मध्यप्रदेश में इंदौर जिले के काकरी बरडी नामक पहाड़ी से निकलती है, शिप्रा नदी के तट पर उज्जैन शहर बसा हुआ है, जहां शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से 1 ज्योतिर्लिंग स्थित है
शिप्रा नदी का मुहाना कहां है
शिप्रा नदी चंबल नदी से मिल जाती है
Table of Contents
भारत के प्रमुख जलप्रपात – Bharat ke Pramukh Jalprapat Gk MCQ Question in Hindi
भारत के प्रमुख बंदरगाह – Bharat ke Pramukh Bandargah Gk MCQ Question in Hindi
भारत के प्रमुख दर्रे – Bharat ke Pramukh Darre Gk MCQ Question in Hindi
भारत के खनिज संसाधन महत्वपूर्ण प्रश्न – Bharat ke Pramukh Khanij Sansadhan Gk MCQ Question in Hindi
भारत के राज्य और राजधानी तथा स्थापना दिवस – Indian State and Capital Gk MCQ Question in Hindi
भारत की प्रमुख झीलें – Bharat ki Pramukh Jile Gk MCQ Question in Hindi
नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहर [नगर] – Nadiyon ke Kinare Base Pramukh Shahar Gk MCQ Question in Hindi
भारत की भौगोलिक स्थिति आकार और विस्तार – Bharat ki Bhaugolik Sthiti Gk MCQ Question in Hindi
भारत के प्रमुख बांध – Bharat ke Pramukh Bandh Gk MCQ Question in Hindi
गंगा नदी तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न – Ganga River System Gk MCQ Question in Hindi
Comment(01)