एल्युमिनीयम की वस्तु को जोडेने के लिए किस सोल्डर का प्रयोग किया जाता है
निम्न मे से एक वॉट बराबर है ?
शुष्क सेल मे एनोड किस पदार्थ का बना होता है ?
किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है ?
लेड एसिड बैटरी की watt hours एफिशिएंसी होती है
लेड एसिड बैटरी की watt hours एफिशिएंसी 80% से 85% तक होती है तथा ampere hours एफिशिएंसी 90% से 95% होती है
परमाणु की कक्षा K मे 2 इलैक्ट्रोन है कक्षा M मे कितने इलैक्ट्रोन होगे ?
K = 2, L = 8, M=18 , N= 32
लैड एसिड सेल मे प्लेटो के बीच क्या भरा जाता है ?
एक किलो वॉट घण्टे मे कितने जूल होते है ?
1 kWh = 3.6×10^6 जूल
पूरी तरह चार्ज लेड एसिड बैटरी का पता लगाने के लिए निम्न में से कौन सी जांच करेंगे
निम्न मे से फैरो चुम्बकिय पदार्थ है ?
समान प्रयुक्त वोल्टता पर कौनसा लैम्प अधिक करंट लेगा ?
समान वोल्टेज पर अधिक वॉट का बल्ब अधिक करंट लेगा
चांदी का विशिष्ट प्रतिरोध कितना होता है ?
एक खुले परिपथ मे प्रतिरोध का मान होगा ?
बैटरी की दक्षता किस बात पर निर्भर करती है
वायर वाउण्ड परिवर्ती मान प्रतिरोधको का निर्माण किस माप सीमा तक किया जाता है
निम्न मे से डाया चुम्बकीय पदार्थ है ?
निम्न मे से तांबे का गलंनाक बिन्दु है ?
1087 ℃ तांबे का गलनांक होता है
प्रेरित धारा उसी का विरोध करती है जिसके कारण पैदा हुई नियम है ?
5 सैल समान्तर मे जोडे गये है प्रत्येक सैल 2 वोल्ट का है तो कुल वोल्टेज होगी ?
समानांतर क्रम में वोल्टेज का मान समान होता है
निम्न में से किस प्रकार का घोल विद्युत का कुचालक है
अभ्रक किस वर्ग का अचालक पदार्थ है ?
4 ओम व 7 ओम के प्रतिरोधको को समान्तर मे जोडने पर तुल्य प्रतिरोध होगा ?
विधुत धारा की गति होती है ?
निम्न मे से प्रतिरोधकता का प्रतिक है
विद्युत की मात्रा का मात्रक होता है
एक श्रेणी परिपथ मे 4,5,8 ओम के प्रतिरोध जुडे है यदि 4 ओम के प्रतिरोध मे से 5 एम्पीयर धारा है तो 8 ओम मे से होगी ?
सीरीज क्रम में धारा समान होती है
बैट्री की क्षमता मापी जाती है ?
C = Ah
निम्न में से आवेश का प्रतीक चिन्ह है
ओम मीटर का संकेतक ऑफ अवस्था मे रहता है ?
ओम मीटर का पैमाना ∞ से 0 होता है
निम्न मे से ओम के निममानुसार असत्य है ?
लेड एसिड सेल का पूर्ण चार्ज अवस्था में विद्युत वाहक बल कितना होता है
विधुत चुम्बको के निर्माण मे प्रयुक्त धातु है ?
भूरा काला हरा रंग निर्धारण प्रतिरोधक का मान होगा ?
परमाणु नाभिक मे पाये जाते है ?
निम्न मे से हेलिक्स का नियम प्रयोग क्या ज्ञात करने के लिए किया जाता है ?
निम्न मे से फलक्स धनत्व का एसआई मात्रक क्या है ?
ट्रिकिल चार्जिंग मे सामान्य करंट का कितना प्रतिशत करंट दी जाती है ?
1% से 3% करंट दी जाती है
लैड एसिड बैट्री को कितने एम्पीयर पर आवेषित करना चाहिए ?
रिलैक्टेंस का एस आई मात्रक है ?
रिलैक्टेंस, परमीयंस का विपरीत होता है
एक 250 वाट का हीटर 15 मिनट तक 230 वोल्ट सप्लाई पर चलने से कितनी उष्मा जूल में उत्पन्न करेगा
यदि 20 ओम के प्रतिरोध मे से 2.5 एम्पीयर की धारा प्रवाहित हो तो विभान्तर होगा ?
निम्न में से फैराडे के विद्युत अपघटन के नियम अनुसार सही है
फैराडे इलेक्ट्रोलिसिस का पहला नियम m = z.i.t.
लैक्लांची सेल का विधुत वाहक बल होता है ?
1.08 वोल्ट - वोल्टाइक सेल, डेनियल सेल - 1.1 वोल्ट, शुष्क सेल - 1.5 वोल्ट
निम्न में से किस विधि में धारा के रासायनिक प्रभाव का प्रयोग नहीं किया जाता है
चुम्बकीय फलक्स घनत्व का प्रतिक चिन्ह है ?
चुंबकीय फ्लक्स घनत्व B = Ø/A
प्रतिरोध की रंग निर्धारण सारणी के अनुसार पीले रंग का चौथी पट्टी की टालरैंस (सहिष्णुता) का मान क्या है ?
जिस पात्र मे रासायनिक क्रिया सम्पन्न की जाती है वह है ?
6 सेल प्रत्येक 1.5 वोल्ट को श्रेणी मे जोडते समय भूल वंश एक सेल विपरित जुड जाये तो कुल वोल्टेज होगी ?
लैड एसिड सेल का 1 माह से अधिक समय तक उपयोग मे न लाने पर कौनसा दोष उत्पन हो जाता है ?
क्या होगा यदि एक चालक मे बहने वाली धारा कि दिशा बदल दि जाये ?
विधुत चुम्बक की कोर मे पैदा हुआ चुम्बकीय फलक्स घनत्व निर्भर करता है ?
बल्ब का जलना विधुत धारा का कौनसा प्रभाव है ?
निम्न में से कैलोरी किसका मात्रक है
220 वोल्ट 220 वॉट के लैम्प का प्रतिरोध होगा ?
मघ्यम वोल्टेज केबिल कितने वोल्ट तक बनाये जाते है ?
HRC फ्युज का एम्पीयर मे परास क्या होता है ?
निम्न मे से चुम्बकीय फलक्स का प्रतिक है ?
लौह तथा निकिल से बनी मिश्र धातु है ?
ताम्बे का विशिष्ट प्रतिरोध लोहे किस अपेक्षा होता है ?
निम्न मे से कौनसा एक अग्नि से अप्रभावित रहने वाला अचालक है ?
लेड एसिड बैटरी में प्लेट शार्ट होने से बचाने के लिए प्रयोग करते हैं
दिए गए 1.5 वोल्ट के सैलो से 3 वोल्ट की घंटी बजाने के लिए उन्हें किस क्रम में जोड़ेंगे
3 वोल्ट प्राप्त करने के लिए सेल को श्रेणी क्रम में जोड़ेंगे क्योंकि सेल को श्रेणी क्रम में जोड़ने पर उनका मान जुड़ जाता है
कार्क स्क्रु नियम का प्रयोग निम्न मे से क्या ज्ञात करने के लिए किया जाता है ?
यदि एक बैट्री 7 एम्पीयर की धारा 10 घण्टे तक प्रदान करती है तो उसकी क्षमता होगी ?
C = Ah
निम्न मे से किस लैम्प का प्रतिरोध अधिक है ?
कम वाट वाले लैंप का प्रतिरोध उच्च होता है
निम्न मे से 1 वैबर बराबर है ?
ट्रिकिल चार्जिग किस दोष को दुर करने के लिए की जाती है ?
ट्रिकल चार्जिंग में सेल को 1% से 3% विद्युत धारा प्रदान किया जाता है
एक कूलाम की विद्युत किसी इलेक्ट्रोलाइट में से प्रवाहित करने पर मुक्त द्रव्यमान है
निम्न मे दक्षता का प्रतिक है ?
कार्बन का तापमान बढने पर प्रतिरोध -
अर्धचालक तथा अचालक का ऋणात्मक तापमान गुणांक होता है, चालक का धनात्मक तापमान गुणांक होता है
जीने की वायरिंग मे किस स्विच का प्रयोग किया जाता है ?
सीढ़ियों की वायरिंग में टू वे स्विच का प्रयोग किया जाता है
सिंगल फेज प्रणाली मे फेज तार का रंग रखा जाता है
विधुत धारा के ऊष्मीय सिद्धांत की खोज करने वाला वैज्ञानिक हैै ?
एक अच्छा सेल वह होता है
1 किलोग्राम मीटर बराबर कितने जूल होते हैं
एक विधुत प्रेस 230 वोल्ट की सप्लाई पर 5 एम्पीयर करंट लेता है तो इसकी शक्ति होगी ?
5 सैल प्रत्येक 1.5 वोल्ट व आन्तरिक प्रतिरोध 0.25 ओम हो तो श्रेणी मे जोडने पर कुल आन्तरिक प्रतिरोध होगा ?
एक मिट्रिक एचपी मे कितने वॉट होते है ?
ब्रिटिश प्रणाली में 1 एचपी बराबर 746 वाट होते हैं
अचालक E वर्ग का तापमान सहन क्षमता होती है ?
YA EK BURI FILM HAI CHOTE - 15,15, 10, 25, 25 , Y = 90℃
अचालक पदार्थ के परमाणु की अन्तिम कक्षा मे कितने इलैट्रोन होते है ?
अर्धचालक के अंतिम कक्षा में चार इलेक्ट्रॉन होते हैं
निम्न मे से किरचौफ के नियम के अनुसार कौन सा कथन सत्य है ?
अर्थ क्यो किया जाता है ?
शुद्ध घातुओ का प्रतिरोध तापमान बढने से ?
लैड एसिड सैल की पुर्णचार्ज अवस्था मे आपेक्षित घनत्व होता है ?
पूर्ण चार्ज अवस्था - 1.25 से 1.28 , अर्ध चार्ज अवस्था - 1.20 से 1.25 , डिस्चार्ज अवस्था - 1.18 से कम