कौन सी नदी नर्मदा के समानांतर बहती है
ताप्ती नदी मुलताई के बैतूल से निकलकर पूर्व से पश्चिम की ओर नर्मदा के समानांतर बहती हुई खंभात की खाड़ी में गिरती है
चंबल नदी की कुल लंबाई कितनी है
बैतूल जिले से कौन सी नदी का उद्गम होता है
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की मुलताई तहसील से ताप्ती नदी का उद्गम होता है ताप्ती नर्मदा नदी के समांतर बहते हुए खंभात की खाड़ी में गिरती है
कौन सी नदी जो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा का निर्धारण करती है
बेतवा नदी के किनारे स्थित शहर है
बेतवा नदी के किनारे ओरछा शहर स्थित है बेतवा नदी यमुना की सहायक नदी है
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में कितने कि.मी. में बहती है
मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलकर खंभात की खाड़ी में गिरने तक कुल 1312 किलोमीटर की दूरी तय करती है जिसमें वह मध्य प्रदेश में 1077 किलोमीटर बहती है व 161 किलोमीटर गुजरात में बहती है
ऐतिहासिक शहर उज्जैन किस नदी के किनारे हैं
सांची तथा विदिशा नगर किस नदी पर स्थित है
सांची एवं विदिशा नगर बेतवा नदी पर स्थित है, जोकि यमुना की प्रमुख सहायक नदी है
कुंवारी नदी का उद्गम स्थल कौन सा है
किस नदी को "भगवान शिव की पुत्री" कहा जाता है
कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है
मध्य प्रदेश की ताप्ती नदी बैतूल जिले में मुलताई नामक झील से निकलती है तथा नर्मदा के समानांतर भ्रंश घाटी में पश्चिम की ओर बहती हुई अरब सागर में गिरती है
मध्य प्रदेश तथा राजस्थान की सीमा का निर्धारण कौन सी नदी करती है
मध्य प्रदेश तथा राजस्थान की सीमा का निर्धारण चंबल नदी करती है यह नदी यमुना की सहायक नदी है
किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है
शिप्रा नदी को मालवा की गंगा कहा जाता है
शिप्रा नदी किस नदी की सहायक नदी है
चंबल नदी का उद्गम कहां से होता है
चंबल नदी मध्य प्रदेश की एक प्रमुख नदी है जिसका उद्गम इंदौर में महू के पास स्थित जानापाव नामक पहाड़ी से होता है चंबल नदी यमुना की सहायक नदी है जो इटावा के पास यमुना से मिलती है
महेश्वर किस नदी के तट पर स्थित है
महेश्वर जिसे प्राचीन काल में महिष्मति के नाम से जाना जाता था नर्मदा नदी के किनारे बसा एक धार्मिक स्थल है
ताप्ती नदी की कुल लंबाई कितनी है
संगमरमर की चट्टानें, किस नदी के किनारे पाया जाता है
नर्मदा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है
नर्मदा नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी तवा नदी है
कौन सी नदी मध्य प्रदेश की सर्वाधिक प्रदूषित नदी है
मध्य प्रदेश की सर्वाधिक प्रदूषित नदी बेतवा है अपने अधिक प्रदूषण के कारण ही बेतवा को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है
पार्वती नदी का उद्गम जिला कौन सा है
पार्वती नदी मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से निकलती है
बालाघाट किस नदी के किनारे हैं
मंडला किस नदी के किनारे बसा हुआ है
मंडला शहर तीनों तरफ से नर्मदा नदी से घिरा हुआ है वास्तव में मंडला प्राचीन समय में गढ़ मंडला गोंड राज्य की राजधानी था
चंबल नदी कहां से निकलती है
चंबल नदी मध्य प्रदेश की दूसरी सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है जिसका उद्गम स्थल इंदौर जिले की महू तहसील के जानापाव पहाड़ी से होता है इस नदी की कुल लंबाई 965 किलोमीटर है यह नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यमुना नदी में जाकर मिलती है
कालियादेह पैलेस किस नदी के तट पर स्थित है
कालियादेह पैलेस उज्जैन शहर के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में से एक है इस पैलेस को वर्ष 1458 ईस्वी में मांडू के सुल्तान द्वारा बनवाया गया था यह पैलेस शिप्रा नदी के बीच एक द्वीप पर स्थित है
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सड़क पुल किस नदी पर स्थित है
कालीसिंध नदी के किनारे कौन सा नगर बसा है
मध्य प्रदेश की काली सिंध नदी देवास जिले के बागली नामक स्थान से निकलती है और लगभग देर से किलोमीटर बहते हुए चंबल नदी में मिलती है कालीसिंध नदी के किनारे सोनकच्छ नगर बसा हुआ है
नर्मदा नदी इसका निर्माण करती है
कपिलधारा झरना किस नदी पर स्थित है
कपिलधारा मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में नर्मदा नदी पर स्थित जलप्रपात है यह जलप्रपात नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित है
शिप्रा नदी का उद्गम कहां से होता है
शिप्रा नदी का उदगम मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की ककड़ी बड़ली नामक स्थान से हुआ है इस नदी के किनारे उज्जैन शहर स्थित है जहां प्रति 12 वर्ष में कुंभ मेले का आयोजन होता है
बेतवा नदी का उदगम स्थल कहां है
मध्य प्रदेश की बेतवा नदी का उद्गम रायसेन जिले के कुमरा गांव से होता है
चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है
चचाई जलप्रपात रीवा जिले में बीहड़ नदी द्वारा पर बनाया गया है जो प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है इसकी ऊंचाई 130 मीटर है
दक्षिण की ओर से मिलने वाली गंगा की मुख्य सहायक नदी कौन सी है
सोन नदी अमरकंटक से निकलती है जो कि दाएं ओर से गंगा नदी से मिलती है
मध्य प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण नदी द्वीप है
मध्य प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण नदी दीप ओमकारेश्वर है जो खंडवा में नर्मदा के तट पर स्थित है यहां पर महादेव का मंदिर, आदि शंकराचार्य की गुफाएं, सिद्ध नाथ का मंदिर, ओंकारेश्वर का मंदिर आदि दर्शनीय स्थल हैं ओंकारेश्वर का प्राचीन नाम मांधाता है यहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से 1 ज्योतिर्लिंग स्थित है
मध्य प्रदेश की किन दो नदियों का संगम स्थल "प्राणहिता" कहलाता है
मध्य प्रदेश की वैनगंगा एवं वर्धा नदियों का संगम स्थल प्राणहिता कहलाता है यह संगम स्थल महाराष्ट्र राज्य में स्थित है
किस नदी को मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहा जाता है
विदिशा किस नदी के तट पर बसा हुआ है
बेतवा नदी के तट पर स्थित शहर - विदिशा, ओरछा, सांची तथा गुना है
कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है
नर्मदा नदी, ताप्ती नदी, साबरमती नदी एवं लूनी नदी पश्चिम की ओर बहती है यह नदियां अरब सागर में गिरती है
ताप्ती नदी का उद्गम कौन से जिले से होता है
ताप्ती नदी मध्य प्रदेश की एक महत्वपूर्ण नदी है जिसका उद्गम बैतूल जिले के मुलताई नामक स्थान से होता है तथा यह पश्चिम की ओर बहती हुई खंभात की खाड़ी में गिरती है
पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का मुख्य पर्यटन स्थल है साथ ही यह प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन भी है पचमढ़ी नर्मदा की सहायक नदी तवा के किनारे स्थित है
कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है
कर्क रेखा को दो बार काटने वाली नदी माही नदी है
नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है यह मैकाल पर्वत श्रेणी के अमरकंटक के अनूपपुर से निकलती है मैकल पर्वतमाला विंध्याचल पर्वत की सबसे ऊंची चोटी [1067 मीटर] है
मध्यप्रदेश के किस जलप्रपात को "श्रेष्ठ हॉलिडे अवार्ड 2017" से नवाजा गया है
रनेह जलप्रपात खजुराहो मध्य प्रदेश में स्थित है
विंध्याचल एवं सतपुड़ा पर्वत श्रंखला के बीच कौन सी प्रमुख नदी बहती है
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक से निकलती है और विंध्याचल एवं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बहती हुई खंभात की खाड़ी में समा जाती है
जबलपुर किस नदी के किनारे हैं
मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे लंबी नदी कौन सी है
चंबल नदी का उद्गम स्थल इंदौर जिले की महू तहसील की जानापाव पहाड़ी से होता है यह नदी की कुल लंबाई 965 किलोमीटर है
किस स्थान पर बेतवा नदी, यमुना नदी से मिलती है
बेतवा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कुमरा गांव नामक स्थान से होता है यह नदी उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के निकट यमुना नदी में मिल जाती है
किस नदी का वर्णन "कादंबरी तथा मेघदूत" में मिलता है
मध्य प्रदेश की बेतवा नदी का प्राचीन नाम वेत्रवती था जिसका उल्लेख बाणभट्ट ने "कादंबरी" में तथा कालिदास ने "मेघदूत" में किया है
नर्मदा नदी की कुल लंबाई कितनी है
तवा नदी का उदगम मध्य प्रदेश के किस जिले से होता है
तवा नदी मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले की पचमढ़ी में स्थित महादेव पर्वत की पहाड़ियों से निकलती है यह नदी नर्मदा नदी की सहायक नदी है
किस स्थान से दो नदियां निकलती है
अमरकंटक से नर्मदा और सोन नदी का उद्गम होता है
सरस्वती और खान किसकी सहायक नदियां हैं
सरस्वती और खान नदियां शिप्रा की सहायक नदियां हैं
मध्यप्रदेश के किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है
सोन नदी गंगा की सहायक नदी है
मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है
चचाई जलप्रपात मध्य प्रदेश के रीवा में बीहड़ नदी पर स्थित है यहां मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है भालकुंड जलप्रपात सागर में, कपिलधारा व सहस्त्रधारा जलप्रपात नर्मदा नदी द्वारा बनाए गए हैं
पांडव जलप्रपात कहां स्थित है
मध्यप्रदेश में सहस्त्रधारा जलप्रपात किस नदी पर है
सहस्त्रधारा जलप्रपात मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी पर स्थित है
कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है
मध्यप्रदेश की नर्मदा अमरकंटक से निकलकर पश्चिम की ओर बहती हुई खंभात की खाड़ी में गिरती है नर्मदा के अतिरिक्त ताप्ती, साबरमती एवं लूनी नदी पश्चिम की ओर बहने वाली मुख्य नदियां हैं यह नदियां अरब सागर में गिरती है जबकि यमुना, गंगा की सहायक नदी है गंगा तथा गोदावरी पूर्व की ओर बहती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती है
अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थान है
मध्य प्रदेश की सबसे पवित्र नदी है
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की सबसे पवित्र नदी है मध्यप्रदेश राज्य में इसके विशाल योगदान के कारण इसे मध्य प्रदेश की जीवन रेखा भी कहा जाता है तथा इसे रेवा के नाम से भी जाना जाता है नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक से होता है
इंदौर किस नदी के किनारे हैं
तवा किस नदी की सहायक नदी है
मध्य प्रदेश की किस नदी को "रेवा" के नाम से भी जाना जाता है
भालकुंड जलप्रपात कहां स्थित है
भालकुंड जलप्रपात मध्य प्रदेश के सागर जिले में है जो बेतवा नदी द्वारा बनाया गया है
"जलाभिषेक अभियान" किस राज्य में प्रारंभ किया गया था
कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी और पवित्र नदी नर्मदा का उद्गम अमरकंटक से होता है और यह पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हुई अरब सागर में गिरती है
चित्रकूट जलप्रपात किस नदी पर स्थित है
चित्रकूट जलप्रपात इंद्रावती नदी पर स्थित है
भेड़ाघाट पर कौन सा जलप्रपात स्थित है
भेड़ाघाट मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित है धुआंधार जलप्रपात मध्य प्रदेश का एक प्रसिद्ध जलप्रपात है
सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया गया है
सरदार सरोवर बांध नर्मदा नदी पर बनाया गया सबसे बड़ा बांध है जो गुजरात राज्य में स्थित है
वह पवित्र नदी जो "सिंहस्थ कुंभ मेलों" का स्थल है
मध्यप्रदेश के इंदौर की काकरी बड्डी से उद्गम होने वाली क्षिप्रा नदी प्रदेश की ऐतिहासिक नदी है जिसके किनारे उज्जैन का प्रसिद्ध महाकाल मंदिर स्थित है यहां प्रति 12 वर्ष बाद शिप्रा के तट पर "सिंहस्थ कुंभ मेले" का आयोजन होता है
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी नर्मदा नदी है यह अनूपपुर जिले में विंध्यांचल पर्वत की मैकल श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी अमरकंटक के नर्मदा कुंड से निकलती है इसे मध्य प्रदेश की जीवन रेखा भी कहते हैं इसकी कुल लंबाई 1312 किलोमीटर है किंतु मध्यप्रदेश में इसकी लंबाई 1077 किलोमीटर है
नर्मदा और ताप्ती नदियां कहां जाकर गिरती है
नर्मदा और ताप्ती नदियां पश्चिम की ओर बहती हुई अरब सागर में गिरती है
मध्य प्रदेश की किस नदी का चूलिया झरने में गिरता है
चूलिया जलप्रपात राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी पर स्थित है
कौन सी नदी मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा का निर्धारण करती है
ताप्ती नदी पूर्व से पश्चिम की ओर 724 किलोमीटर नर्मदा के समांतर बहती हुई मध्य प्रदेश की दक्षिण सीमा का निर्धारण करती है और अंत में अरब सागर में जाकर गिरती है
कौन सा बांध चंबल नदी पर बनाया गया है
चंबल घाटी परियोजना चंबल नदी पर मध्य प्रदेश तथा राजस्थान की संयुक्त परियोजना है जिसके अंतर्गत तीन बांध निर्मित किए गए हैं - राणा प्रताप सागर बांध [चित्तौड़गढ़], गांधी सागर बांध [मंदसौर] तथा जवाहर सागर बांध [कोटा] |
कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है
नर्मदा नदी भ्रंश घाटी से होकर प्रवाहित होती है
बेतवा नदी किस नदी में जाकर मिलती है
बेतवा मध्यप्रदेश में बहने वाली एक प्रमुख नदी है यह मध्यप्रदेश में रायसेन से निकलकर उत्तर पूर्व दिशा में बहती हुई रायसेन, सांची, विदिशा, झांसी आदि जिलों से होकर बहती है तथा हमीरपुर के निकट यमुना नदी में मिल जाती है
सोन नदी का उद्गम स्थल कौन सा है
सोन नदी मध्य प्रदेश की एक प्रमुख नदी है जो नर्मदा नदी के समीप अमरकंटक से निकलती है और 780 किलोमीटर उत्तर की ओर बहती हुई पटना के पास गंगा नदी में मिल जाती है
कौन सा जलप्रपात नर्मदा नदी बनाती है
नर्मदा नदी अपने उद्गम स्थल से कुछ दूरी पर कपिलधारा तथा दुग्ध धारा जलप्रपात, जबलपुर के निकट धुआंधार जलप्रपात, महेश्वर के पास सहस्त्रधारा जलप्रपात तथा हंडिया से बड़वाह के करीब मंदार तथा दरदी जलप्रपातो का निर्माण करती है
नर्मदा नदी की कुल कितनी सहायक नदियां हैं
मध्य प्रदेश की सभी नदियों में नर्मदा नदी की सर्वाधिक 41 सहायक नदियां हैं इनमें से हिरण, कोलार, दूधी, शक्कर, तवा, हथिनी आदि है
मध्यप्रदेश की कौनसी नदी सीधे जाकर गंगा नदी से मिलती है
मध्य प्रदेश के पवित्र स्थल अमरकंटक से निकलने वाली सोन नदी अपने उद्गम से 780 किलोमीटर दूरी तक बहकर सीधे भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा में दीनापुर के पास मिलती है