ओंकारेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना कहां स्थित है
ओमकारेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर स्थित है
मध्य प्रदेश की किस नदी पर बरगी बांध स्थित है
भोपाल में एकमात्र इको पर्यटन स्थल है
सरदार सरोवर बांध की परिकल्पना इन्होंने की थी
नर्मदा नदी पर गुजरात में बना सरदार सरोवर बांध दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है जिसकी अभिकल्पना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई थी
माही परियोजना किस जिला में है
माही परियोजना धार जिले में माही नदी पर निर्मित है यह नदी भारत की एकमात्र नदी है जो कर्क रेखा को दो बार काटती है
माताटीला बांध किस नदी पर निर्मित है
माताटीला परियोजना मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है यह बांध ललितपुर उत्तर प्रदेश में निर्मित है
मध्य प्रदेश व राजस्थान की सीमा पर कौन सा बांध बनाया गया है
गांधी सागर बांध मध्य प्रदेश तथा राजस्थान की सीमा पर बनाया गया है यह चंबल नदी पर स्थित है इसके अलावा कोटा में जवाहर सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध स्थित है
किस जिले में वेन गंगा नहर है
बाणसागर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है
पुनासा बांध किस जिले में स्थित है
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बांध कौन सा है
नर्मदा नदी पर सबसे बड़ा बांध कौन सा है
एशिया का सबसे बड़ा तालाब कौन सा है
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बड़ा तालाब अपनी विशालता के लिए जाना जाता है
मध्यप्रदेश में पहला "जलाभिषेक अभियान" कब प्रारंभ किया गया था
इंदिरा सागर बांध किस स्थान पर बनाया गया है
मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहलाने वाली नर्मदा नदी पर इंदिरा सागर बांध का निर्माण किया गया है यह बांध मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा में निर्मित है जबकि सरदार सरोवर बांध गुजरात के नौगांव नामक स्थान पर स्थित है
रातापानी बांध कहां स्थित है
मध्य प्रदेश के सबसे पुराने बांधों में से एक है
मध्य प्रदेश के सबसे पुराने बांधों में से एक पगारा बांध है वर्ष 1927 में मुरैना जिले में पगारा बांध का निर्माण किया गया था
कौन सी परियोजना मध्य प्रदेश और गुजरात की संयुक्त परियोजना है
ओंकारेश्वर परियोजना किस स्थान के निकट निर्माणाधीन है
ओंकारेश्वर परियोजना एक बहुउद्देशीय परियोजना है जो खंडवा जिले के मांधाता गांव के निकट निर्माणाधीन है
सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया गया है
सरदार सरोवर बांध मध्य प्रदेश तथा गुजरात की जीवन रेखा कहलाने वाली नर्मदा नदी पर निर्मित है
मध्यप्रदेश में कौन सा बांध भारत में सबसे बड़ा जलाशय रखता है
नर्मदा घाटी विकास परियोजना के अंतर्गत कौन सा राज्य शामिल हैं
मध्य प्रदेश की पहली नदी घाटी परियोजना कौन सी है
चंबल घाटी परियोजना मध्य प्रदेश की पहली नदी घाटी परियोजना है इसका प्रारंभ सन 1953 में हुआ था जो मध्य प्रदेश तथा राजस्थान की संयुक्त परियोजना है
चंबल नदी पर कौन से बांध के निर्माण हुआ है
मध्य प्रदेश की दूसरी बड़ी नदी चंबल पर तीन प्रमुख बांध - गांधी सागर बांध, राणा प्रताप सागर बांध तथा जवाहर सागर बांध का निर्माण किया गया है
इंदिरा सागर बांध किस वर्ष चालू किया गया था
इंदिरा सागर बांध मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी पर खंडवा जिले में नर्मदा नगर स्थान पर निर्मित है यह एक बहुउद्देशीय परियोजना है इस बांध की नींव 23 अक्टूबर 1984 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रखी थी मुख्य बांध का निर्माण 1992 में आरंभ हुआ इस बांध को वर्ष 2005 में चालू किया गया
राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है
मध्यप्रदेश के महू की जानापाव पहाड़ी से निकलने वाली चंबल नदी चित्तौड़गढ़ राजस्थान के निकट राणा प्रताप सागर बांध का निर्माण करती है यह परियोजना मध्य प्रदेश और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है