जैन धर्म में कुल कितने तीर्थकर थे
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव थे
जैन धर्म के संस्थापक कौन थे
जैन धर्म के संस्थापक ऋषभदेव थे
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी थे
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ थे
महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था
महावीर स्वामी का जन्म 540 ईसा पूर्व में हुआ था
महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था
महावीर स्वामी का जन्म बिहार में स्थित वैशाली के कुंड ग्राम में हुआ था
महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञान की प्राप्ति हुआ था
महावीर स्वामी को ऋजुपालिका नदी के तट पर ज्ञान की प्राप्ति हुआ था
जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर कौन थे
जैन धर्म के अंतिम तीर्थ कर महावीर स्वामी थे जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकर के नाम निम्नलिखित है - 1.ॠषभनाथ 2.अजितनाथ 3.सम्भवनाथ 4.अभिनन्दननाथ 5.सुमतिनाथ 6.पद्मप्रभ 7.सुपार्श्वनाथ 8.चन्द्रप्रभ 9.पुष्पदन्त 10.शीतलनाथ 11.श्रेयांसनाथ 12.वासुपूज्य 13.विमलनाथ 14.अनन्तनाथ 15.धर्मनाथ 16.शान्तिनाथ 17.कुन्थुनाथ 18.अरनाथ 19.मल्लिनाथ 20.मुनिसुब्रनाथ 21.नमिनाथ 22.नेमिनाथ 23.पार्श्वनाथ 24.वर्धमान महावीर स्वामी
जैन धर्म के दूसरे तीर्थंकर कौन थे
महावीर स्वामी की पत्नी का नाम क्या था
महावीर स्वामी की पत्नी का नाम यशोदा था
महावीर स्वामी के माता - पिता का क्या नाम है
महावीर स्वामी की माता का नाम त्रिशला तथा पिता का नाम सिद्धार्थ था
भगवान महावीर स्वामी की मृत्यु कहाँ हुई थी?
भगवान महावीर स्वामी की मृत्यु पावापुरी पटना में हुई थी
महावीर स्वामी ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था
महावीर स्वामी ने अपना प्रथम उपदेश राजगृह में दिया था, राजगृह का वर्तमान नाम राजगीर है यह बिहार राज्य में स्थित है
महावीर स्वामी ने अपना प्रथम उपदेश किस भाषा में दिया था
महावीर स्वामी ने अपना प्रथम उपदेश पाली भाषा में दिया था, पाली भाषा को ही प्राकृत भाषा भी कहा जाता है
श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति किसने बनवाई थी
श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति चामुंडराय ने बनवाई थी गोमतेश्वर की मूर्ति श्रवणबेलगोला कर्नाटक में स्थित है
राजस्थान में माउंट आबू पर दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण किस धर्म के अनुयायियों द्वारा किया गया था
राजस्थान में माउंट आबू पर दिलवाड़ा मंदिर का निर्माण जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा किया गया था
प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था जिसे वर्तमान में पटना के नाम से जाना जाता है प्रथम जैन संगीति का आयोजन चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में किया गया था
No one has commented yet. Be the first!