पन्ना लाल घोष का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
पन्नालाल घोष का संबंध बांसुरी वाद्ययंत्र से है
उस्ताद जाकिर हुसैन का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
उस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध तबला वाद्य यंत्र से है
अमजद अली खान का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
अमजद अली खान का संबंध सरोद वाद्य यंत्र से है
हरिप्रसाद चौरसिया का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
हरिप्रसाद चौरसिया का संबंध बांसुरी वाद्ययंत्र से है
अनुष्का रविशंकर किस वाद्ययंत्र से संबंधित है
अनुष्का रविशंकर सितार वाद्य यंत्र से संबंधित है यह पंडित रवि शंकर की पुत्री है
उस्ताद अल्ला रक्खा किस वाद्ययंत्र से संम्बन्धित है
उस्ताद अल्ला रक्खा तबला वाद्य यंत्र से संबंधित हैं
उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
उस्उताद बिस्स्तामिल्दलाह खान शहनाई वाद्य यंत्र से संबंधित हैं, बिस्मिल्लाह खान को निम्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है - इन्हें भारत रत्न 2001 में दिया गया तथा पद्म विभूषण पुरस्कार 1980 में और पदम भूषण पुरस्कार 1968 में तथा पदम श्री पुरस्कार 1961 में दिया गया है
पंडित रविशंकर का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
पंडित रविशंकर का संबंध सितार वाद्य यंत्र से है इनकी पुत्री का नाम अनुष्का रविशंकर है जो प्रसिद्ध सितार वादक है
अली अकबर खान का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
अली अकबर खान का संबंध सरोद वाद्य यंत्र से है
पंडित शिवकुमार शर्मा का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
पंडित शिवकुमार शर्मा का संबंध संतूर वाद्य यंत्र से है
विलायत खान का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
विलायत खान का संबंध सितार वाद्ययंत्र से है
उस्ताद अलाउद्दीन खान का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
उस्ताद अलाउद्दीन खान का संबंध सरोद वाद्य यंत्र से है
अली अहमद हुसैन का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
अली अहमद हुसैन का संबंध शहनाई वाद्य यंत्र से है
पंडित रामनारायण का संबन्ध किस वाद्ययंत्र से है
पंडित रामनारायण का संबंध सारंगी वाद्य यंत्र से है यह प्रसिद्ध सारंगी वादक है
कौन सा मुगल शासक वीणा वादन के लिए प्रसिद्ध था
मुगल सम्राट औरंगजेब वीणा वादन के लिए प्रसिद्ध थे
संगीत यंत्र "सितार का जनक" किस महापुरुष को माना जाता है
सितार का जनक अमीर खुसरो को माना जाता है
कौन प्रसिद्ध वायलिन वादक है
टी. एन. कृष्णन एक प्रसिद्ध वायलिन वादक है
भारत के प्रसिद्ध वीणा वादक कौन है
एस. बालचंद्रन भारत के प्रसिद्ध वीणा वादक है