विद्युत धारा जिसका मान एवं प्रवाह दिशा नियत रहता है
विद्युत धारा जिसका मान एवं प्रवाह दिशा एक निश्चित दर पर परिवर्तित होता रहता है कहलाता है
Alternator, oscillator में कौनसी विद्युत धारा पैदा होती है - AC विद्युत धारा
Alternator में कौन सा वेव पैदा होता है
प्रत्यावर्ती धारा अथवा अन्य किसी प्रत्यावर्ती राशि द्वारा एक सेकेंड समय में पूर्ण किए गए चक्र (Cycle) की संख्या उसकी______ कहलाती है
फ्रीक्वेंसी का मात्रक क्या है
फ्रीक्वेंसी का पुराना मात्रक क्या है
साइकिल प्रति सेकंड (c/s)
भारत में सप्लाई फ्रीक्वेंसी का मान कितना है
फ्रीक्वेंसी ज्ञात करने का सूत्र क्या है
Ns = F x 120 / P
1Hz बराबर होता है
समय अंतराल( periodic time) ज्ञात करने का सूत्र क्या है
किसी प्रत्यावर्ती राशि में होने वाले परिवर्तनों के एक चक्र को पूर्ण करने में लगा समय, समय अंतराल कहलाता है समय अंतराल (T) = 1/ f या f = 1/ T
प्रत्यावर्ती विद्युत धारा अथवा वोल्टेज का धन व ऋण दिशा में, माध्य स्तर के सापेक्ष अधिकतम मान उसका _____ कहलाता है
आयाम (Amplitude)
प्रत्यावर्ती विद्युत धारा अथवा वोल्टता का किसी भी पल पर मान उसका_______कहलाता है।
तात्कालिक मान (Instantaneous Value)
प्रत्यावर्ती विद्युत धारा अथवा वोल्टता का धन अथवा ऋण दिशा में अधिकतम मान ही उसका______ कहलाता है।
शिखर मान Peak Value
R.M.S. Value का पूरा नाम क्या है
प्रभावी मान को ही आर.एम.एस मान कहा जाता है
आर.एम.एस का मान कितना होता है
सभी वैद्युत मापक यंत्रों में कौन सा मान दर्शाया जाता है
प्रत्यावर्ती विद्युत धारा अथवा वोल्टता के आधे चक्र में तात्कालिक मानों का औसत, उसका______ कहलाता है।
औसत मान Average Value
Average Value का मान कितना होता है
गणनाओं आदि में कौन सा मान प्रयोग किया जाता है
प्रत्यावर्ती विद्युत धारा अथवा वोल्टता के शिखर मान एवं प्रभावी मान के अनुपात को______ कहते हैं।
पीक फैक्टर या क्रैस्ट फैक्टर Peak Factor or Crest Factor
Peak factor ज्ञात करने का सूत्र क्या है
Peak factor का मान कितना होता है
प्रत्यावर्ती विद्युत धारा अथवा वोल्टता के प्रभावी मान एवं औसत मान के अनुपात को_____ कहते हैं।
फॉर्म फैक्टर Form Factor
Form factor का फार्मूला क्या है
फॉर्म फैक्टर का मान कितना होता है
किस परिपथ में विद्युत धारा एवं विद्युत वाहक बल इन-फेज रहते हैं
शुद्ध प्रतिरोधी परिपथ Pure Resistive Circuit
शुद्ध प्रतिरोधी परिपथ [Pure Resistive Circuit] में पावर फैक्टर होता है
Unity power factor (1) , जब भी Unity power factor होता है तो रिएक्टेंस का मान 0 हो जाता है
ए.सी. परिपथों का वह गुण, जिसके कारण वह विद्युत धारा मान में होने वाले परिवर्तनों का विरोध करता है_____ कहलाता है।
इन्डक्टेन्स का प्रतीक L होता है।
इन्डक्टेन्स का मात्रक क्या हैं
1 हेनरी बराबर होता है
1 फैरड बराबर होता है
Q ∝ V , या Q / V = नियतांक , C = Q / V
Capacitance ज्ञात करने का सूत्र क्या है
कुलाम ज्ञात करने का सूत्र क्या है
सैल्फ इन्डक्शन के कारण कुण्डली में एक वि.वा.ब. प्रेरित हो जाता है, जो आरोपित वि.वा.ब. के विपरीत दिशा में कार्यरत रहता है_____ कहलाता है
बैक ई.एम.एफ. (back e.m.f.)
e = - L.di / dt उपरोक्त सूत्र में ऋण चिन्ह (-) दर्शाता है
Inductive reactance का मात्रक क्या है
इंडक्टिव रिएक्टेंस ज्ञात करने का सूत्र क्या है
इनमें से कौन सा फ्रिकवेंसी के अनुक्रमानुपाती होता है
Inductive reactance
Pure Inductive परिपथ में विद्युत धारा, वि.वा.ब. से______ होती है
Pure Inductive Circuit का Power Loss कितना होता है
धारिता का मात्रक क्या है
किसी समानान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता किस कारकों पर निर्भर करती है
धारिता किस कारक से प्रभावित नहीं होती है
वैद्यतिक आवेश (Electric Charge) का मात्रक होता है
इनमें से कौन सा फ्रिकवेंसी के व्युत्क्रमानुपाती होता है
Capacitive reactance
Capacitive Reactance ज्ञात करने का सूत्र क्या है
Pure Capacitive Circuit में विद्युत धारा, वि.वा.ब. से______ होता है
केवल Capacitor युक्त AC परिपथ Pure Capacitive Circuit कहलाता है
Pure Capacitive Circuit का Power factor कितना होता है
Pure Capacitive Circuit में रजिस्टेंस तथा Power loss मान कितना होता है
धारा प्रवाह के लिए विद्यमान कुल अवरोध______ कहलाता है
इम्पीडेन्स Impedance
Impedance का प्रतीक तथा मात्रक क्या है
Series R-L Impedance circuit का सूत्र क्या है
Series R-C Impedance circuit का सूत्र क्या है
Series R-L-C Impedance circuit का सूत्र क्या है
इनमें से रेजोनेन्ट परिपथ के रूप को पहचानिए
रेजोनेन्ट परिपथ में XL = XC होने पर परिपथ का कुल रिएक्टैन्स हो जाएगा
( X = 0 )
Resonant circuit का Power factor कितना होता है
यूनिटी मतलब 1 होता है
श्रेणी रेजोनेन्ट परिपथ में इम्पीडेन्स का मान न्यूनतम रह जाने से क्या होता है
समानान्तर रेजोनेन्ट परिपथ का इम्पीडेन्स होता है
समानान्तर रेजोनेन्ट परिपथ में इम्पीडेन्स का मान अधिकतम हो जाने के कारण क्या होता है
Resonance frequency का सूत्र क्या है
पावर फैक्टर को दर्शाया जाता है
इनमें से कौन सा पावर फैक्टर का रूप नहीं है
PF = वास्तविक शक्ति / आभासी शक्ति, PF = Active power ( real power) / Apparent power, Active power - KW में Apparent power - volt ampere (VA) में, Power factor - ए. सी. circuit में प्रतिरोध तथा इम्पीडेन्स का अनुपात पॉवर फैक्टर कहलाता है
रिएक्टिव पॉवर Reactive power को व्यक्त किया जाता है
रिएक्टिव पॉवर Reactive power को दर्शाया जाता है
पावर फैक्टर का अधिकतम मान कितना होता है
इकाई अर्थात 1
Unity power factor के रूप को पहचाने
Leading power factor के रूप को पहचाने
Lagging Power factor के रूप को पहचाने
लोड के समानान्तर में संधारित्र संयोजित करके_____ का मान बढ़ाया जाता है
Impedance का विलोम है
Admittance का मात्रक है
म्हो (mho) या साइमन (Simon)
Impedance के अंश हैं
Admittance के अंश हैं
कन्डक्टेन्स (conductance, G) तथा सस्सेप्टेन्स (susceptance, B) दोनों एडमिटेंस के अंश हैं
Resistance का विलोम है
Conductance का प्रतीक तथा मात्रक क्या है
प्रतीक G तथा मात्रक म्हो (mho) या साइमन (siemen, S)
Reactance (X) का विलोम क्या है
Susceptance का मात्रक तथा प्रतीक क्या है
प्रतीक B तथा मात्रक म्हो (mho) या साइमन (Siemen, S)
एक Sine Wave की Peak voltage 12 V है तो उसके RMS वोल्टेज की गणना कीजिए
RMS वोल्टेज = 0.707x12 = 8.484V
एक Sine wave की Peak voltage 12V है तो उसके पीक-से-पीक वोल्टेज की गणना कीजिए
पीक-से-पीक वोल्टेज = 12 x2 = 24v
एक Sine wave की Peak voltage 12 V है तो उसके औसत वोल्टेज (average voltage) की गणना कीजिए
औसत वोल्टेज =12x0.637 = 7.644V
किसी क्वॉयल का Inductance किस कारक पर निर्भर करता है
किसी संधारित्र का धारिता किस पर निर्भर नहीं करता है
किसी संधारित्र का धारिता निर्भर करता है - प्लेट के आकार पर (Directly proportional), प्लेट की बीच की दूरी के ( Inversely proportional)
लाइन के समानान्तर में अति उत्तेजित तुल्यकालिक मोटर (Over excited synchronous motor) संयोजित करके भी______ का मान बढ़ाया जाता है
शुद्ध ज्यावक्रीय तरंग [Sinusoidal wave] रूप का आकृति गुणांक [Form factor] होता है
Square wave के लिए Form factor का मान कितना होता है
निम्नलिखित में से किस परिपथ में अनुनाद हो सकता है
अनुनाद [Resonance] = R-L-C समानांतर सर्किट तथा R-L-C सीरीज सर्किट रेजोनेंस सर्किट के प्रकार हैं
Reluctance का विलोम है
एक R-L श्रृंखला परिपथ में, यदि आपूर्ति वोल्टेज में अनुकंपन [हॉर्मोनिक्स] बढ़ जाता है, तो निम्न में से क्या सही है
एक R-L-C श्रृंखला परिपथ में जब आपूर्ति की आवर्ती अनुनाद की आवृत्ति से अधिक होती है, तो :-
परीक्षण के लिए किसी मोटर से कैपेसिटर निकालते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए
एक श्रेणी R-C सर्किट में 5 ओम का प्रतिरोध तथा 12 ओम का धारित प्रतिघात [Capacitive reactance] है, प्रतिबाधा [Impedance]_______ होगी
इस प्रश्न का हल नीचे दिया गया है
Solution :-
4 pF के दो कैपेसिटर श्रेणी क्रम में जुड़े हुए हैं, उनकी कुल धारिता______ होगी
इस प्रश्न का हल नीचे दिया गया है
Solution :-
किसी शुद्ध धारित सर्किट में वोल्टेज E तथा धारा I के मध्य फेज संबंध होता है
धारिता C, वोल्टेज V और विद्युत आवेश Q के मध्य संबंध को______ से दर्शाया जा सकता है
प्रतिरोध युक्त एक समानांतर परिपथ में किसकी मात्रा समान रहेगी
पैरेलल सर्किट में वोल्टेज समान होती है तथा सीरीज सर्किट में करंट समान होती है
Capacitive Reactance का मात्रक क्या है
अभिक्रियाशीलता शक्ति [Reactive power] की एस.आई इकाई क्या है
एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज में 100 वोल्ट का आयाम होता है इसका आरएमएस मान क्या होगा
RMS मान = 0.707x100 = 70.7 V
एक प्रत्यावर्ती ईएमएफ को गणितीय रूप में 200 sin 314t द्वारा व्यक्त किया जाता है आवर्ती का मान क्या होगा
विद्युत धारा घटना के लिए कौन सा भाग जिम्मेदार है
आवेश का मात्रक कूलाम तथा एंपियर सेकंड होता है, एक एंपियर = एक कूलाम प्रति सेकंड होता है