1000 Computer Gk in hindi PDF
1000 Computer Gk in hindi PDF Gk Quiz
कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
1000 Computer Gk in hindi PDF
प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का डिजाइन किसने विकसित किया था
प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का डिजाइन डॉक्टर एलेन एम. ट्यूरिंग ने विकसित किया था
डिजिटल शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क किसे कहते हैं
डिजिटल शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क इंटरनेट को कहते हैं
विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर कौन सा है
विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर फुगाकू है यह सुपर कंप्यूटर जापान में बनाया गया
नवंबर 2020 की टॉप 500 रिपोर्ट के अनुसार भारत के 2 सुपर कंप्यूटर शामिल है
नवंबर 2020 की टॉप 500 रिपोर्ट के अनुसार भारत के 2 सुपर कंप्यूटर परमसिद्धि AI तथा मिहिर शामिल है
डेस्कटॉप छपाई के लिए किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है `
डेस्कटॉप छपाई के लिए लेजर प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है `
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास किसके द्वारा किया गया था
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किया गया था
कंप्यूटर के स्मृति (memory) का मापन किस यंत्र से किया जाता है
कंप्यूटर के स्मृति (memory) का मापन बिट्स (Bits) के द्वारा किया जाता है
कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहते हैं
कंप्यूटर का मस्तिष्क सी पी यू (CPU) को कहते हैं
Please Click Here 👇👇👇
_कंप्यूटर का मुख्य पटल किसे कहते हैं
कंप्यूटर का मुख्य पटल मदर बोर्ड को कहते हैं
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है
1000 computer gk in hindi pdf
भारत का प्रथम कंप्यूटर साक्षर जिला कौन सा है
भारत का प्रथम कंप्यूटर साक्षर जिला मलप्पुरम केरल है
पहला इंटरनेट किस वर्ष अस्तित्व में आया था
पहला इंटरनेट वर्ष 1968 में अस्तित्व में आया था
वह हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को प्रोसेस कर अर्थपूर्ण सूचना में परिवर्तित करता है
वह हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को प्रोसेस कर अर्थपूर्ण सूचना में परिवर्तित करता है प्रोसेसर (सीपीयू) कहलाता है
माइक्रोसॉफ्ट क्या है
माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली एक कंपनी है
कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए अन्य नाम है
कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए अन्य नाम कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है
Please Click Here 👇👇👇
_अमेरिका रक्षा विभाग के लिए विकसित विश्व का पहला वैन है
अमेरिका रक्षा विभाग के लिए विकसित विश्व का पहला वैन अर्पानेट है
विश्व का पहला गणक यंत्र कौन सा है
विश्व का पहला गणक यंत्र अबेकस है
किस कंपनी ने सर्वप्रथम माइक्रोप्रोसेसर का विकास किया था
इंटेल (INTEL) कंपनी ने सर्वप्रथम माइक्रोप्रोसेसर का विकास किया था
भाभाअनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर कौन सा है
भाभाअनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर अनुपम (ANUPAM) है
हाइब्रिड कंप्यूटर में कौन से संकेतों का प्रयोग होता है
हाइब्रिड कंप्यूटर में डिजिटल और एनालॉग संकेत दोनों का प्रयोग होता है
1000 computer gk in hindi pdf
विश्व का प्रथम प्रोग्रामर है
विश्व का प्रथम प्रोग्रामर एडा लवलेस (Ada Lovelace) है
एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करते हुए परिवर्तित करता है कहलाता है
एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करते हुए परिवर्तित करता है प्रोसेसर कहलाता है
Please Click Here 👇👇👇
_कंप्यूटर पावर सप्लाई में SMPS का क्या अर्थ है
कंप्यूटर पावर सप्लाई में SMPS का अर्थ स्विच मोड पावर सप्लाई है
कंप्यूटर की समस्त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है
कंप्यूटर की समस्त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए मॉनिटर डिवाइस का प्रयोग किया जाता है
आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों है
मॉडेम आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों है
जब आप कंप्यूटर में किसी डॉक्यूमेंट पर कार्य करते हैं तो डॉक्यूमेंट स्थाई रूप से किस मेमोरी में संग्रहित किया जाता है
जब आप कंप्यूटर में किसी डॉक्यूमेंट पर कार्य करते हैं तो डॉक्यूमेंट स्थाई रूप से रैम मेमोरी में संग्रहित किया जाता है
कौन सा अनुवादक प्रोग्राम सभी स्टेटमेंट्स को एक सिंगल बैच परिवर्तित करता है और निर्देशों के परिणामों को एकत्र करके एक नए फाइल में रखता है
कंपाइलर अनुवादक प्रोग्राम सभी स्टेटमेंट्स को एक सिंगल बैच परिवर्तित करता है और निर्देशों के परिणामों को एकत्र करके एक नए फाइल में रखता है
कंप्यूटर प्रोग्राम की गलतियों को क्या कहते हैं
कंप्यूटर प्रोग्राम की गलतियों को बग्स कहते हैं
द्विआधारी संख्या कौन सी है
द्विआधारी संख्या 0 से 1 है
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का एक मिश्रण है
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का एक मिश्रण है - फर्मवेयर
Please Click Here 👇👇👇
_1000 computer gk in hindi pdf
इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर भाषा है
इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर भाषा जावा है
पब्लिक डोमेन क्या होते हैं
पब्लिक डोमेन इंटरनेट पर निशुल्क उपलब्ध सॉफ्टवेयर होते हैं
किसी कंप्यूटर प्रोग्राम में बच्चे द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन सी होती है
किसी कंप्यूटर प्रोग्राम में बच्चे द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः लोगो (LOGO) होती है
कंप्यूटर डाटा को किस रूप में भेजता प्राप्त करता है
कंप्यूटर डाटा को डिजिटल सिग्नल के रूप में भेजता प्राप्त करता है
किसी संगठन के वेबसाइट का .COM अंश क्या सूचित करता है
किसी संगठन के वेबसाइट का .COM अंश कमर्शियल वेबसाइट को सूचित करता है
यू आर एल URL में HTTP क्या होता है
यू आर एल URL में HTTP एक ट्रांसफर प्रोटोकॉल होता है
किसी वेबसाइट पर पाए जाने वाले दस्तावेजों को क्या कहा जाता है
किसी वेबसाइट पर पाए जाने वाले दस्तावेजों को वेब पेज कहा जाता है
Please Click Here 👇👇👇
_एक सॉफ्टवेयर जो यूजर को इंटरनेट सर्च करने देता है क्या कहलाता है
एक सॉफ्टवेयर जो यूजर को इंटरनेट सर्च करने देता है इंटरनेट सर्च इंजन कहलाता है
जंक या अवांछित विज्ञापन वाले ईमेल को क्या कहते हैं
जंक या अवांछित विज्ञापन वाले ईमेल को स्पैम कहते हैं
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Ctrl+Z शॉर्टकट किस लिए प्रयोग होता है
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Ctrl+Z शॉर्टकट UNDO लिए प्रयोग होता है अन्डू (चयनित वस्तु को अनचेक करने के लिए)
1000 computer gk in hindi pdf
इंटरनेट किसका उदाहरण है
इंटरनेट LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) उदाहरण है
इंटरनेट पर प्रयुक्त स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल है
इंटरनेट पर प्रयुक्त स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल TCP/IP है Transmission Control Protocol (TCP)
एक निबल में कितने बिट होते हैं
एक निबल में 4 बिट होते हैं
एक बाइट में कितने बिट होते हैं
एक बाइट में 8 बिट होते हैं
Please Click Here 👇👇👇
_1 किलोबाइट में कितने बाइट होते हैं
1 किलोबाइट में 1024 बाइट होते हैं
1 मेगा बाइट में कितने KB होते हैं
1 मेगा बाइट में 1024 KB होते हैं
C++ क्या है
C++ एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
एक बाइट कितने अंकों का बना होता है
एक बाइट 8 द्विआधारी अंकों का बना होता है