"भारत माता की जय का नारा" किसने दिया है
भारत माता की जय का नारा महात्मा गांधी ने दिया था
"विजय विश्व तिरंगा प्यारा का नारा" किसने दिया है
विजय विश्व तिरंगा प्यारा का नारा श्यामलाल गुप्त पार्षद ने दिया था
"भारत छोड़ो का नारा" किसने दिया है
भारत छोड़ो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था
"आराम हराम है का नारा" किसने दिया है
आराम हराम है का नारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिया था
"पूर्ण स्वराज का नारा" किसने दिया है
पूर्ण स्वराज का नारा पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिया था
"वेदों की ओर लौटो का नारा" किसने दिया है
वेदों की ओर लौटो का नारा स्वामी दयानंद सरस्वती ने दिया था
"करो या मरो का नारा" किसने दिया है
करो या मरो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था
"तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा" किसने दिया है
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था
"इंकलाब जिंदाबाद का नारा" किसने दिया है
इंकलाब जिंदाबाद का नारा मोहम्मद इकबाल ने दिया था
"जय हिंद का नारा" किसने दिया है
जय हिंद का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था
"सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा का नारा" किसने दिया है
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का नारा मोहम्मद इकबाल ने दिया था
"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है का नारा" किसने दिया है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है का नारा राम प्रसाद बिस्मिल ने दिया था
"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा" किसने दिया है
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया था
"जय जवान जय किसान का नारा" किसने दिया है
जय जवान जय किसान का नारा लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था
"इंकलाब जिंदाबाद का नारा" किसने दिया है
इंकलाब जिंदाबाद का नारा भगत सिंह ने दिया था
"मारो फिरंगी को का नारा" किसने दिया है
मारो फिरंगी को का नारा मंगल पांडे ने दिया था
"साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा" किसने दिया है
साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा लाला लाजपत राय ने दिया था
"उठ जाओ और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें लक्ष्य की प्राप्ति ना हो का नारा" किसने दिया है
उठ जाओ और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें लक्ष्य की प्राप्ति ना हो का नारा स्वामी विवेकानंद ने दिया था
"जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा" किसने दिया है
जय जवान जय किसान जय विज्ञान का नारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने दिया था
"वंदे मातरम का नारा" किसने दिया है
वंदे मातरम का नारा बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने दिया था
"जन गण मन का नारा" किसने दिया है
जन गण मन का नारा रविंद्र नाथ टैगोर ने दिया था
"हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा" किसने दिया है
हिंदी हिंदू हिंदुस्तान का नारा भारतेंदु हरिश्चंद्र ने दिया था
"दिल्ली चलो का नारा" किसने दिया है
दिल्ली चलो का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था