भारत की पवित्र नदी कौन-सी है
गंगोत्री में गंगा को किस नाम से जाना जाता है
गंगोत्री में गंगा को भागीरथी के नाम से जाना जाता है
भागीरथी नदी कहां से निकलती है
भागीरथी नदी गोमुख स्थान से गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है
अलकनंदा नदी कहां से निकलती है
अलकनंदा नदी सतोपंथ ग्लेशियर से निकलती है
गंगा नदी के दो प्रमुख स्रोत कौन-कौन से हैं
गंगा नदी के दो प्रमुख स्रोत भागीरथी और अलकनंदा है
किस जगह पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती है
देवप्रयाग जगह पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा नदी का निर्माण होता है
गंगा नदी किस स्थल से उद्गम होता है
गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गोमुख नामक स्थान से निकलती है
गंगा नदी कहां जाकर गिरती है
गंगा नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है
गंगा नदी की कुल लंबाई कितनी है
गंगा नदी की कुल लंबाई 2525 किलोमीटर है
भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है
भारत की सबसे लंबी नदी गंगा नदी है
गंगा नदी किस-किस राज्यों से होकर गुजरती है
गंगा नदी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखंड , पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश से होकर बहती है
गंगा नदी के किनारे बसे भारतीय शहर कौन-कौन से हैं
गंगा नदी के किनारे हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबाद, पटना, भागलपुर, वाराणसी, कोलकाता जैसे भारतीय शहर बसे हुए हैं
गंगा नदी के किनारे बसा सबसे बड़ा शहर कौन सा है
गंगा नदी के किनारे बसा सबसे बड़ा शहर कानपुर है जो उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है
गंगा नदी पर कौन कौन से बांध स्थित है
गंगा नदी पर फरक्का बांध तथा टिहरी बांध बनाया गया है
गंगा में बाएं तरफ से आकर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदियाँ कौन-कौन सी है
गंगा में बाएं तरफ से आकर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदियां रामगंगा, गोमती , घाघरा , गंडक , कोसी , महानंदा आदि हैं
गंगा में दाएं तरफ से आकर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदियाँ कौन-कौन सी है
गंगा में दाएं तरफ से आकर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदियां, यमुना नदी तथा सोन नदी है
गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है
गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी यमुना नदी है
यमुना नदी किस जिले में जाकर गंगा नदी से मिलती है
यमुना नदी प्रयागराज इलाहाबाद में जाकर गंगा नदी से मिल जाती है
गंगा की किस सहायक नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है
गंगा की सहायक नदी, कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है
कौन सी नदी सीधे गंगा में जाकर मिलती है
सोन नदी सीधे जाकर गंगा में मिल जाती है
कौन सी गंगा की सहायक नदी अमरकंटक पठार से निकलती है
गंगा की सहायक नदी सोंग अमरकंटक पठार से निकलती है
भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियां हैं
भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियां कावेरी, गंगा तथा महानदी है
सांगपो (Tsangpo) नदी किस राज्य से होकर भारत में प्रवेश करती है
सांगपो नदी अरुणाचल प्रदेश से होकर भारत में प्रवेश करती है
अरुणाचल प्रदेश में सांगपो नदी को किस नाम से जाना जाता है
अरुणाचल प्रदेश में सांगपो नदी को ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जाना जाता है
गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है
गंगा को बांग्लादेश में पदमा के नाम से जाना जाता है
ब्रह्मपुत्र नदी को बांग्लादेश में क्या कहा जाता है
ब्रह्मपुत्र नदी को बांग्लादेश में जमुना के नाम से जाना जाता है
गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा को किस नाम से जाना जाता है
गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा को मेघना के नाम से जाना जाता है
भारत की कौन-सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है
भारत की गंगा व ब्रह्मपुत्र नदी मिलकर सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करती है
भारत सरकार द्वारा गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी का दर्जा कब दिया गया है
भारत सरकार द्वारा गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी का दर्जा नवंबर 2008 में दिया गया है
अलकनंदा की दो प्रमुख धाराएं कौन-कौन सी हैं
अलकनंदा की दो प्रमुख धाराएं धौलीगंगा और विष्णु गंगा है
धौलीगंगा और विष्णु गंगा के संगम को क्या कहा जाता है
धौली गंगा और विष्णु गंगा के संगम को विष्णुप्रयाग कहा जाता है
मंदाकिनी नदी और अलकनंदा नदी के संगम को क्या कहा जाता है
मंदाकिनी नदी और अलकनंदा नदी के संगम को रुद्रप्रयाग कहा जाता है
पिंडर नदी तथा अलकनंदा नदी के संगम को क्या कहा जाता है
पिंडर नदी तथा अलकनंदा नदी के संगम को कर्णप्रयाग कहा जाता है
Save water ,save life
thank you
Best questions in quiz