कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री परिषद - Union Council of minister
केंद्र सरकार का प्रमुख कौन होता है →Show Ans.Hide Ans.
प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है →Show Ans.Hide Ans.
राष्ट्रपति के द्वारा
भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितने वर्ष होना चाहिए →Show Ans.Hide Ans.
25 वर्ष
संसदीय शासन व्यवस्था में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके अधीन होती है →Show Ans.Hide Ans.
प्रधानमंत्री
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए लोकसभा सदस्यों की तीव्रता कितनी संख्या होनी चाहिए →Show Ans.Hide Ans.
50
भारत का प्रधानमंत्री सामान्यतः किस सदन का सदस्य होता है →Show Ans.Hide Ans.
लोकसभा
जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री कौन बने →Show Ans.Hide Ans.
कैलाश नाथ काटजू
भारत के किस प्रधानमंत्री का विदेश में आकस्मिक निधन हुआ →Show Ans.Hide Ans.
लाल बहादुर शास्त्री
अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में कौन सा नेता एक बार भी संसद में उपस्थित नहीं हुआ →Show Ans.Hide Ans.
चौधरी चरण सिंह
Author - Mr. Jay
Hi! I`m an authtor of this blog.
Read our post - be in trend!