भारत के राष्ट्रपति - President of India

Welcome To The Bada Book

भारत के राष्ट्रपति - President of India Gk

कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

भारत के राष्ट्रपति - President of India

  • भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है? →Show Ans.
    अप्रत्यक्ष मतदान से
     

  •  भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान कौन करता हैं? →Show Ans.
    राज्य सभा, लोक सभा और राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य (Elected Members)

  • राष्ट्रपति के निर्वाचन में किसी राज्य का मुख्यमंत्री किस स्थिति में मतदान करने के लिए पात्र नहीं होगा? →Show Ans.
    यदि वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
     

  • भारत के राष्ट्रपति चुनाव में उत्पन्न विवाद का निपटारा कौन करता है? →Show Ans.
    सर्वोच्च न्यायालय

  • भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है? →Show Ans.
    महाभियोग (Impeachment) द्वारा

  • भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाने की अधिकार किसे प्राप्त है? →Show Ans.
    संसद को
     

  • संघ की कार्यपालकीय शक्तियाँ किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति में निहित हैं? →Show Ans.
    अनुच्छेद-53
     

  • अनुच्छेद- 61 के अन्तर्गत राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किस सदन द्वारा प्रारम्भ किया जा सकता है? →Show Ans.
    संसद के किसी भी सदन द्वारा
     

  • सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे प्राप्त है? →Show Ans.
    राष्ट्रपति को
     

  • राष्ट्रपति लोकसभा को कब भंग कर सकते हैं? →Show Ans.
    केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर
     

  • लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त अधिवेशन किसके द्वारा आहूत किया जाता है? →Show Ans.
    राष्ट्रपति के द्वारा
     

  • भारत के राष्ट्रपति ने किस एकमात्र मामले में जेबी वीटो (Poket Veto) की शक्ति का प्रयोग किया था ? →Show Ans.
    भारत डाकघर (संशोधन) विधेयक (वर्ष 1986)
     

  • किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसे प्राप्त है →Show Ans.
    राष्ट्रपति को
     

  • वर्तमान में राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना है? →Show Ans.
    5 लाख
     

  • यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन होगा?  →Show Ans.
    सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
     

  • वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है, यह उक्ति किस पर लागू होती है? →Show Ans.
    भारत के राष्ट्रपति पर
     

  • भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था?  →Show Ans.
    डॉ. जाकिर हुसैन / श्री रामनाथ कोविंद
     

  • निर्विरोध रूप से चुने गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? →Show Ans.
    नीलम संजीव रेड्डी
     

  • भारत के राष्ट्रपतियों में से किनका सम्बंध ट्रेड यूनियन आंदोलन से रहा है?  →Show Ans.
    वराहगिरि वेंकट गिरि
     

  • राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है? →Show Ans.
    पद ग्रहण के दिन से पाँच वर्ष तक
     

  • भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन (Missile Man) की संज्ञा दी जाती है?  →Show Ans.
    डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
     

  • भारत के मुख्य न्यायाधीशों में से किसने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था? →Show Ans.
    जस्टिस एम. हिदायतुल्ला
     

  • श्री रामनाथ कोविंद का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में कौन सा क्रम है? →Show Ans.
    14

  • वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है? →Show Ans.
    राष्ट्रपति

  • राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम कितने वर्ष की आयु होनी चाहिए →Show Ans.
    न्यूनतम 35 वर्ष
     

  •  भारत का राष्ट्रपति किस अनुच्छेद से संबंधित है →Show Ans.
    अनुच्छेद 52

  • किसे मृत्युदंड के मामले में क्षमा दान करने की शक्ति प्राप्त है, किंतु राज्यपाल के पास यह शक्ति नहीं है →Show Ans.
    भारत का राष्ट्रपति

  • कौन संसद के दोनों सदनों की चर्चा में भाग नहीं ले सकता है →Show Ans.
    भारत का राष्ट्रपति

  • राष्ट्रपति पद की निम्न औरअहर्ताएँ  होनी चाहिए →Show Ans.
    1.भारत का नागरिक हो 2. न्यूनतम 35 वर्ष की आयु 3. लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो 4. किसी लाभ के पद पर ना हो

  • जब कोई विधेयक संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया जाए, तो किसे उस विधेयक पर अपनी अनुमति रोकने का अधिकार प्राप्त है →Show Ans.
    राष्ट्रपति

  • भारत के राष्ट्रपति के रूप में किसने सबसे लंबी अवधि तक कार्य किया है →Show Ans.
    डॉ राजेंद्र प्रसाद (1950-1962)

  •  भारत के राष्ट्रपति के रूप में किसने सबसे कम अवधि तक कार्य किया है →Show Ans.
    डॉ जाकिर हुसैन (1 वर्ष 11 दिन)
     

अधिकारी 

नियुक्त

वित्त आयोग एवं राजभाषा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य

Show Ans.

राष्ट्रपति

उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायधीश

Show Ans.

राष्ट्रपति

भारत के महान्यायवादी तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

Show Ans.

राष्ट्रपति

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य

Show Ans.

राष्ट्रपति

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष

Show Ans.

राष्ट्रपति

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्त 

Show Ans.

राष्ट्रपति

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष 

Show Ans.

राष्ट्रपति

संघ राज्य क्षेत्रों के राज्यपाल अथवा प्रशासक

Show Ans.

राष्ट्रपति

Join Here PDF Download
Widget is loading comments...
Gk Notes PDF Download